इस कॉम्बिनेशन में डालें डीएपी, पोटाश और नाइट्रोजन की सही डोज, 20 दिनों में तैयार हो जाएगी धान की नर्सरी!

admin

बच्चा अगर खाना गिराए, क्ले या मिट्टी से खेले तो उसे रोके नहीं

Last Updated:May 25, 2025, 15:05 ISTExpert Tips For Rice Farming: शाहजहांपुर में किसान धान की अगेती रोपाई के लिए नर्सरी की बुवाई में व्यस्त हैं. कृषि विशेषज्ञ डॉ. एनसी त्रिपाठी के अनुसार, खेत की गहरी जुताई और संतुलित उर्वरकों का उपयोग जरूरी है.X

धान की नर्सरीहाइलाइट्सधान की नर्सरी 20-25 दिन में तैयार करें.डीएपी, पोटाश और नाइट्रोजन का संतुलित उपयोग करें.गहरी जुताई और संतुलित उर्वरक जरूरी.शाहजहांपुर: धान की अगेती रोपाई के लिए किसान इस समय नर्सरी की बुवाई में व्यस्त हैं. धान की नर्सरी जब 20 से 25 दिन की हो जाती है, तब उसकी रोपाई करनी चाहिए. अच्छी और जल्दी नर्सरी तैयार करने के लिए पोषक तत्वों की सही और संतुलित मात्रा देना बहुत जरूरी होता है. इसलिए किसान नर्सरी की बिजाई के दौरान कृषि विशेषज्ञों द्वारा बताई गई उर्वरकों की निर्धारित मात्रा का पालन करें ताकि फसल स्वस्थ और मजबूत हो.

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्टकृषि एक्सपर्ट डॉ. एनसी त्रिपाठी ने बताया कि धान की नर्सरी की बिजाई से पहले खेत की तैयारी सबसे जरूरी होती है. इसके लिए सबसे पहले खेत की गहरी जुताई करें और उसे कुछ दिन खुला छोड़ दें ताकि मिट्टी की नमी बनी रहे और खरपतवार के बीज नष्ट हो जाएं. गहरी जुताई से मिट्टी में छिपे कीट और फंगस भी खत्म हो जाते हैं, जो फसल के लिए नुकसानदायक होते हैं. इसके बाद खेत को अच्छी तरह से समतल करें ताकि बीज समान रूप से अंकुरित हो सकें. खेत की सही तैयारी के साथ-साथ पोषक तत्वों की पूर्ति भी अनिवार्य है, इसलिए किसान संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें.

DAP, पोटाश और नाइट्रोजन का मेलधान की नर्सरी की बिजाई के समय पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए रासायनिक खादों का सही मात्रा में उपयोग भी जरूरी होता है. खेत में पानी छोड़ने के बाद 5 से 7 किलोग्राम डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट), 3 से 5 किलोग्राम पोटाश और लगभग 2 किलो नाइट्रोजन डालना चाहिए. इन खादों को खेत में समान रूप से बिखेरने के बाद हल से अच्छी तरह मिला कर खेत को समतल कर दें. इसके बाद अंकुरित बीज को खेत में बारीकी से बिखेर दें.

कम समय में तैयार हो जाएगी नर्सरीइस पूरी प्रक्रिया से नर्सरी जल्दी और मजबूती से तैयार होती है, जिससे धान की रोपाई समय पर हो जाती है और फसल की पैदावार अच्छी होती है. पोषक तत्वों की सही मात्रा और खेत की अच्छी तैयारी से धान के पौधे स्वस्थ रहते हैं और कीटों से भी बचाव होता है. इसलिए किसान भाइयों को चाहिए कि वे इस बात का खास ध्यान रखें और उर्वरकों का संतुलित इस्तेमाल करें ताकि उनकी मेहनत सफल हो और अच्छी फसल मिल सके.
Location :Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureसही उर्वरक, सही टाइमिंग! जानिए धान की नर्सरी को सुपरफास्ट बनाने का फार्मूला

Source link