Uttar Pradesh

इस किसान ने किराए पर जमीन लेकर शुरू की खेती, आज कमा रहा लाखों, 25 लोगों को दे रहा रोजगार



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: संसाधनों के अभाव को अपने सफलता में बाधा मानने वाले लोगों के लिए बस्ती का एक किसान बेहतरीन उदाहरण पेश का रहा है. दरअसल, जनपद के दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के धर्मूपुर गांव निवासी भूमिहीन किसान अहमद अली खेती किसानी को छोड़कर रोज़गार के लिए देश-विदेश में पलायन करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा देने का भी काम कर रहे हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज उनके क्षेत्र के आस-पास के सैकड़ों युवा उनसे खेती का गुर सीखने आ रहे हैं.

जनपद के बंजारिया फर्म से खेती किसानी का ककहरा सीखने वाले अहमद अली आधुनिक तरीके से आज खेती कर रहा है. जिससे वह कम जगह में अधिक से अधिक उत्पादन पा रहा है. तीन बीघे किराए से खेती किसानी करने वाले भूमिहीन किसान अहमद अली प्रॉफिट होने पर आज लोगों से 20 बीघे जमीन किराए पर लेकर उसमें टमाटर, लौकी, कद्दू, आलू, गोभी, सोया मेथी आदि की खेती कर रहा है. साथ वह  सीजन के  हिसाब से खेती करते हैं. आज खेती किसानी कर अहमद अली 8 से 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष कमा रहा है और 25 से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहा है. इनके द्वारा उत्पादित सब्जी को गोरखपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोण्डा आदि जिलों के व्यापारी आकर ले जाते हैं.

डेढ़ दशक से कर रहे खेती

किसान अहमद अली ने बताया कि वो पिछले डेढ़ दशक से सब्जी की खेती कर रहे हैं. पहले वो तम्बाकू की खेती करते थे,लेकिन उसमें घाटा होने पर उन्होंने सरकार की मदद से बंजारिया कृषि वैज्ञानिक केंद्र से सब्जी की खेती में प्रशिक्षण प्राप्त किया और फिर सब्जी की खेती शुरू किया. जिसमें आज उनको अच्छा  ख़ासा प्रॉफिट हो रहा है. साथ  25 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.
.Tags: Hindi news, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 09:38 IST



Source link

You Missed

Texas newlyweds stranded in Jamaica as Category 5 Hurricane Melissa hits
WorldnewsOct 29, 2025

टेक्सास के नवविवाहित जोड़े जमैका में फंसे हैं क्योंकि श्रेणी 5 तूफान मेलिसा जमैका पर हमला करता है

न्यूयॉर्क, 25 अक्टूबर 2025 – टेक्सास के नवविवाहित जोड़े केसीडी और हंटर बिशप के लिए जामैका में एक…

Scroll to Top