IND vs ENG 5th Test: दुनिया के एक खतरनाक बल्लेबाज ने महान क्रिकेटर कुमार संगकारा के शतकों का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. दुनियाभर के गेंदबाजों में अब इस बल्लेबाज की दहशत फैली हुई है. श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 63 शतक ठोके हैं. कुमार संगकारा के नाम टेस्ट में 38 शतक और वनडे इंटरनेशनल में 25 शतक दर्ज हैं. कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 28016 रन बनाए हैं. कुमार संगकारा ने टेस्ट में 12400, वनडे इंटरनेशनल में 14234 और टी20 इंटरनेशनल में 1382 रन कूटे हैं.
इस खतरनाक बल्लेबाज ने तोड़ा संगकारा के शतकों का महारिकॉर्ड
जो रूट ने ओवल के मैदान पर भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन अपना 39वां टेस्ट शतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. उन्होंने टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतकों की लिस्ट में कुमार संगकारा (38) को पीछे छोड़ दिया और अब इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रनों की विशाल साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. जो रूट का यह पिछले 3 टेस्ट मैचों में लगातार तीसरा शतक था. इससे पहले जो रूट ने मैनचेस्टर और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी शतक ठोके थे. कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 38 शतक जमाए थे. जो रूट के नाम अब 158 टेस्ट मैचों में 39 शतक दर्ज हो गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
2. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 45 शतक
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
4. जो रूट (इंग्लैंड) – 39 शतक
5. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
158 टेस्ट मैचों में 13,543 रन
जो रूट की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 158 टेस्ट मैचों में 51.3 की औसत से 13,543 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 39 शतक और 66 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं. 34 साल के जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 2,379 रन ही दूर रह गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन
2. जो रूट (इंग्लैंड) – 13,543 रन
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन
4. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन
5. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन
Chhattisgarh ATS detains two juveniles linked to Pakistan-based ISIS handlers
RAIPUR: The Chhattisgarh Anti-Terrorism Squad (ATS) has apprehended two juveniles in Raipur for allegedly being in contact with…

