Indian Team: क्रिकेट को भारत में हमेशा से ही एक धर्म माना जाता है और यहां क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है. भारतीय टीम से खेलने की चाहत सभी को होती है. भारतीय टीम से खेलना गर्व की बात मानी जाती है. टीम इंडिया से खेलकर क्रिकेटर्स को पैसा और शौहरत दोनों ही मिलती है, लेकिन सेलेक्टर्स एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं. ये खिलाड़ी अपने करियर के बहुत ही खराब दौरे से गुजर रहा है. ये खिलाड़ी जल्दी ही संन्यास ही घोषणा कर सकता हैं. कभी ये खिलाड़ी टीम इंडिया की अहम रीढ़ माना जाता था. ज़रूर पढ़ें
खराब दौर से गुजर रहा ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया. अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुके थे. जब उनके ऊपर टीम के लिए अहम रन बनाने की जिम्मेदारी होती वह टीम की नाव बीच मंझदार में छोड़कर चले जाते. भारतीय टीम में उनकी जगह कई युवाओं ने ले ली है.
इंग्लैंड दौरे से हैं बाहर
अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर भी जगह नहीं मिली. अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को जगह दे दी गई है. ऐसे में उनके करियर पर पारवब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं.
आईपीएल में नहीं बने रन
सभी क्रिकेट फैंस को ये उम्मीद थी कि अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से बिल्कुल निराश किया. वहीं, आईपीएल 2022 के 7 मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 133 रन बनाए और उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकली. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
ऑस्ट्रेलिया में थे जीत के नायक
भारतीय टीम ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ही थे. उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. वहीं, 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं और 20 टी20 मैचों में 3 स्टार शतक लगाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
From insurgency to bricklaying, surrendered Maoists help build PMAY-G houses in Chhattisgarh’s Sukma
“The core objective of our rehabilitation policy is to connect surrendered youths to the mainstream by providing them…

