Sports

इस खिलाड़ी को बेंच पर बैठाकर करियर तबाह कर रहे शिखर धवन! टीम में 1 मौके के लिए तरस रहा| Hindi News



IND VS WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत ली है. टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान शिखर धवन ने एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. जबकि ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर है. ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का खास माना जाता है. 
इस प्लेयर को नहीं मिला मौका 
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन नें ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं दिया है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान शिखर के साथ ओपनिंग करने के बड़े दावेदार थे. गायकवाड़ को मिडिल ऑर्डर में भी खिलाया जा सकता था, लेकिन कप्तान ने उन पर ध्यान ही नहीं दिया. मिडिल ऑर्डर में  सूर्यकुमार यादव बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें उनकी जगह मौका मिल सकता है. 
आयरलैंड पर खामोश रहा बल्ला 
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पर भी मौका मिला था, लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे. ज्यादातर मैचों में वह फिट नहीं होने की वजह से खेल नहीं पाते हैं. वह बैटिंग में बिल्कुल फ्लॉप नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके करियर पर पावरब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. जब गायकवाड़ लय में थे तब उनकी बैटिंग रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसी थी. 
आईपीएल में रहे फ्लॉप 
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कमाल नहीं दिखा पाए. जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 368 रन बनाए हैं. आईपीएल के बाद अब टीम इंडिया में भी उनका बल्ला खामोश है. ऐसे में उनके करियर संकट में नजर आ रहा है. टीम इंडिया में उनकी जगह लेने के लिए कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. 
भारत ने जीती सीरीज
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 3 रन से और दूसरा वनडे मैच 2 विकेट से जीता. टीम इंडिया वेस्टइंडीज की धरती पर पिछले 16 साल से वनडे सीरीज नहीं हारी है और भारत ने विंडीज के खिलाफ लगातार 12 सीरीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्षर पटेल ने ऑलराउंड खेल दिखाया है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 17, 2025

औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प; इम्यूनिटी होगी मजबूत – News18 हिंदी

X औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प Mushroom tea: अगर आप…

Scroll to Top