Sports

इस खिलाड़ी की वजह से तहस-नहस हुई थी RCB की पूरी टीम, अपने नवजात बेटे को दिया इसका क्रेडिट| Hindi News



IPL 2023, RCB vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया, उन्होंने अपना प्लेयर ऑफ द मैच खिताब अपने नवजात बेटे और पत्नी को समर्पित किया है. जेसन रॉय (29 गेंदों पर 56 रन) के अर्धशतक और कप्तान नीतीश राणा की 21 गेंदों में 48 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर कोलकाता ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 200 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. वहीं, सुयश शर्मा (2/30) के बाद, वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी के मिडिल आर्डर को तहस-नहस कर दिया. वरुण चक्रवर्ती ने मैच को 3/27 के मैच विजयी आंकड़े के साथ समाप्त किया. कोलकाता ने यह मैच 21 रन से जीता.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी की वजह से तहस-नहस हुई थी RCB की पूरी टीम
प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘पिछले मैच में मैंने 49 रन दिए थे और इस मैच में मैंने 3 विकेट लिए हैं. यही जिंदगी है. इस साल मैंने अपनी विविधता की तुलना में अपनी सटीकता पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. मैं अधिक विविधता नहीं जोड़ना चाहता. मैं अपनी गेंदबाजी पर जमकर मेहनत कर रहा हूं, इसका श्रेय मैं अभिषेक नायर को देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे साथ वास्तव में कड़ी मेहनत की है.’ वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि वह अपनी जीत को अपने नवजात बेटे को समर्पित करना चाहते हैं, जिससे वह अपने बिजी शेड्यूल के कारण अभी तक नहीं मिले हैं. 
अपने नवजात बेटे को दिया इसका क्रेडिट
वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैं इसका श्रेय अपने नवजात बेटे को देना चाहता हूं. मैंने उसे अभी तक नहीं देखा है, लेकिन मैं उसे और अपनी पत्नी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आईपीएल के बाद जाऊंगा और उससे मिलूंगा.’ कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का मानना है कि आईपीएल में विविधता की बजाय सटीक गेंदबाजी पर फोकस करने का उन्हें फायदा मिल रहा है.
चिन्नास्वामी काफी चुनौतीपूर्ण मैदान 
चक्रवर्ती ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में 21 रन से मिली जीत में चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. यूएई में टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे चक्रवर्ती 11 मैचों में छह विकेट ही ले सके थे. आरसीबी के खिलाफ मिली कामयाबी पर उन्होंने कहा ,‘यह काफी चुनौतीपूर्ण मैदान है. हमने अपनी रणनीति बनाई थी. हमने सुनिश्चित किया था कि गेंदबाजी पर चर्चा के लिये अलग से बैठकों हो. इसका फायदा मिला. आपको हर गेंद पर आत्मविश्वास होना चाहिए. उसमें चूकने पर गेंदबाजी में फायदा नहीं मिलता.’



Source link

You Missed

Passenger detained for trying to open emergency exit on flight at Varanasi airport
Top StoriesNov 4, 2025

वाराणसी हवाई अड्डे पर उड़ान में बाहर निकलने के दरवाजे खोलने की कोशिश करने के आरोप में यात्री गिरफ्तार

वाराणसी: एक उड़ान के दौरान एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था जब उन्होंने कथित तौर पर उड़ान…

PM wants youth to remain busy making social media reels so that they don't raise questions: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री को युवाओं को सोशल मीडिया रील बनाने में व्यस्त रखना चाहिए ताकि वे सवाल न उठाएं: राहुल गांधी

आवारा बाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि…

Scroll to Top