Sports

इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा नहीं है कोई ऑप्शन, बंद हो गए टीम के सभी दरवाजे



नई दिल्ली: किसी भी टीम के लिए विकेटकीपर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. एक वही, विकेट के सबसे नजदीक होता है, जो सारे ग्राउंड पर नजर रखता है. विकेटकीपर गेंदबाज को DRS लेने में मदद करता है. भारतीय टीम के लिए ये जिम्मेदारी काफी दिनों तक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने निभाई थी, लेकिन उनके जैसा ही धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में आने के लिए तरस रहा है. दूसरी तरफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. ऐसे में इस प्लेयर के पास संन्यास ही एक ऑप्शन बचा है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस खिलाड़ी के पास संन्यास ही ऑप्शन 
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं. वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था. दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, उन्हें जितने भी मौके मिले उन्होंने उसे दोनों ही हाथों से गवांया. ऐसे में उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी मुश्किल भरी नजर आ रही है. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये प्लेयर 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कभी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, यहां तक कि टी20 क्रिकेट में उनके नाम पर एक भी हाफ सेंचुरी तक नहीं है. अब वह 36 साल के हो चुके हैं, ऐसी उम्र में आकर कई क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं. उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिख रहा है.  कार्तिक की  विकेटकीपिंग स्किल (Wicketkeeping) भी उनकी लाजबाव नहीं रही है, मैदान पर वह अब फुर्ती नहीं दिखा पाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं.
धोनी की वजह से नहीं मिला था मौका 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को सेलेक्टर्स ने कभी उतने मौके नहीं दिए, जितने करियर के शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दिए गए. कार्तिक (Dinesh Karthik) हमेशा ही धोनी (Dhoni) की परछाई में छिप गए. धोनी के विराट खेल के आगे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही नजरअंदाज किया गया. धोनी के चलते कार्तिक कभी भी टीम इंडिया में अपनी स्थाई जगह नहीं बना पाए और वह हमेशा ही टीम से अंदर-बाहर होते रहे. कार्तिक ने 2004 में टीम इंडिया (Team India)  के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
उतार-चढ़ाव भरा रहा करियर 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेली. न्होंने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू 2004 में कियाा था, लेकिन वह कभी भी टीम इंडिया (Team India) में अपनी स्थाई जगह नहीं बना पाए. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच, 94 वनडे मैच और 32 टी20 खेले हैं. तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर उन्होंने तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल (IPL) में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने केकेआर (KKR) की कप्तानी बीच में ही छोड़ दी थी, ताकि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकें, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा.  



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top