IND vs AUS, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि एक खिलाड़ी के नहीं होने से टीम इंडिया की ताकत आधी हो गई है. इयान चैपल का मानना है कि ऋषभ पंत की मौजूदगी से पैट कमिंस और उनके साथियों की रातों की नींद उड़ जाती, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के अंत में कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें घुटने और एड़ी के कई ऑपरेशन करवाने पड़े हैं. ऋषभ पंत को अभी भी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है.
इस खिलाड़ी के नहीं होने से टीम इंडिया की ताकत हो गई आधी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा, ‘भारत को वास्तव में ऋषभ पंत की कमी खलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश होगी. ऋषभ पंत जवाबी हमला करने वाला खिलाड़ी है. ऋषभ पंत एक ऐसा खिलाड़ी है, जो आपके खिलाड़ियों को सतर्क रखता है, तेजी से स्कोर बनाता है और एक सेशन में मैच का पासा पलट देता है.’ इयान चैपल ने इसके साथ ही कहा कि रविचंद्रन अश्विन निश्चित तौर पर सबसे बड़ा खतरा होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सक्रिय रवैया अख्तियार करना चाहिए.
चौंकाने वाले नाम का हुआ खुलासा
इयान चैपल ने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन से खतरा क्यों हो सकता है? क्योंकि वह ‘स्मार्ट’ क्रिकेटर हैं. अश्विन हमेशा आपके लिए समस्या पैदा करेगा. अब, यदि आप उसे उस तरह से गेंदबाजी करने देते हैं जैसे वह गेंदबाजी करना चाहता है, तो आप परेशानी में पड़ जाओगे. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा होगा, उन्हें उसके खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना होगा.’ चैपल ने कहा, ‘आपको सक्रिय रवैया अख्तियार करने के बारे में सोचना होगा. अगर आप अपनी शर्तों पर नहीं खेल रहे हैं, तो आप परेशानी में रहेंगे. आपको एक-दो रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करनी होगी. उसे (अश्विन) तब उस बल्लेबाज के लिए अपनी रणनीति बदलनी होगी.’ टेस्ट क्रिकेट में 450 से अधिक विकेट लेने वाले नाथन लियोन जानते हैं कि भारत में कैसे गेंदबाजी करनी है, लेकिन चैपल चाहते हैं कि दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिये उनकी गेंदें बाहर की तरफ टर्न लें.
इयान चैपल ने कहा, ‘एक चीज जो लियोन को करनी चाहिए वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को बाहर की तरफ टर्न कराना. अच्छे ऑफ स्पिनर ऐसा करते है. इससे बल्लेबाजों को ऑफ साइड पर शॉट मारने का मौका मिलता है. ऐसे में जब गेंदबाज फिर से पुरानी रणनीति पर लौटता है तो उसके पास बल्लेबाज को बोल्ड या LBW आउट करने का मौका रहेगा.’ इयान चैपल ने कहा, ‘भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे लियोन को अपने ऊपर हावी न होने दें. यदि लियोन भारतीयों पर हावी हो जाता है, तो पैट कमिंस के लिए अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट करना आसान हो जाएगा और उन्हें दोनों छोर से तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी नहीं करवानी पड़ेगी.’ (Source – PTI)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
NEW DELHI: In a gesture of support for the Indian women’s cricket team during the ICC World Cup…

