IND vs SA, 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भी भारत को 4 विकेट से हरा दिया. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार मिली है. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अब साउथ अफ्रीका ने भारत पर 2-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार के लिए उसके खराब टीम सेलेक्शन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
उमरान मलिक को नहीं मिला Playing 11 में मौका
भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका ही नहीं दिया गया, जो बेहद गलत और हैरान करने वाला फैसला रहा. उमरान मलिक को मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल को उतारा.
लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर
सीरीज शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि उमरान मलिक को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल पर भरोसा जताया. उमरान मलिक की बात करें तो वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
IPL 2022 में 22 विकेट चटकाए
उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया था. आईपीएल के 15वें सीजन में उनकी धारदार गेंदबाजी को देख सभी लोग उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब उमरान को मौका नहीं मिला तो फैंस निराश हुए हैं.
10th term gift to man of the moment, Nitish
PATNA: When the dust settles after Bihar’s high-voltage election, a singular truth will remain etched on the political…

