Uttar Pradesh

इस खेती से किसान की बदल गई किस्मत, हर साल कमा रहा लाखों, 25 साल तक होगा बंपर मुनाफा

बागपत. बागपत में नाशपाती की खेती कर रहे किसान की 4 वर्षों में ही किस्मत ही बदल गई है. नाशपाती की बागवानी से किसान अच्छा मुनाफा कमा रहा है और एक बार पौधा लगाने के बाद करीब 20 से 25 वर्ष तक फल देता है. इसमें पानी का कम खर्च होता है और कीटनाशक का भी कम इस्तेमाल होता है. यानि कि किसान को सालाना बिना खर्च किए 10 बीघा भूमि पर दो से ढाई लाख रुपए की आमदनी होती है. बागवानी के बीच में खाली भूमि पर वह अन्य फसलें उगाकर भी मुनाफा कमा रहा है. किसान ने अपने दोस्त के सुझाव के बाद नाशपाती की बागवानी का कार्य शुरू किया था और लखनऊ से पौधे लाकर गांव में इसकी शुरुआत की थी.

बागपत जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे रटौल गांव निवासी किसान महबूब ने बताया कि वह पहले गन्ना ,धान और आम की बागवानी करते थे. कम आमदनी के चलते उन्होंने कुछ अलग करने की सोचा और अपने दोस्त के सुझाव के बाद नाशपाती की बागवानी शुरू की. इसमें पानी का खर्च कम और कीट लगने की संभावनाएं कम होने के चलते किसान को अच्छा मुनाफा मिलने लगा.

यह पौधा लगभग 25 से 30 वर्ष तक मिलता है फल

किसान महबूब ने बताया कि इस फसल को 4 वर्ष पहले लगाई थी. यह पौधे पूरी तरह तैयार हो गए और अब इन्होंने फल देना शुरू कर दिया है. यह एक ऐसी बागवानी है, जिसको एक बार लगाने के बाद करीब 25 से 30 वर्ष तक इसका पेड़ फल देता है. इससे आमदनी अच्छी होती है. वह करीब 10 बीघा पर इसकी बागवानी कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है. सालाना करीब दो से ढाई लाख तक का मुनाफा होता है. इसमें पानी और अन्य कीट नाशक दवाइयां भी कम ही इस्तेमाल की जाती हैं, जिससे और भी मुनाफे की संभावना बढ़ जाती है.

नाशपाती फिलहाल 80 रुपये किलो का भाव मार्केट में है. जिससे किसान को और भी अधिक मुनाफा मिल रहा है.  किसान महबूब ने बताया कि उसके आसपास आने वाली मंडियों में नाशपाती की काफी अच्छी डिमांड है. वहीं किसान ने बताया कि आधी से अधिक फसल उसकी खेत से ही बिक जाती है और बाकी बची हुई फसल को वह लोनी और दिल्ली की मंडी में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 19:32 IST

Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 21, 2025

विंटर टिप्स: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान, तो इन हेल्दी टिप्स से ठंड की करें छुट्टी – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 21, 2025, 12:47 ISTबदलते मौसम के साथ लगातार सर्दी और जुकाम की समस्या बढ़ती जा रही…

Scroll to Top