IIM Lucknow Placement : अच्छी जॉब और शानदार सैलरी पैकेज के चलते IIM कॉलेजों से एमबीए करने का जबर्दस्त क्रेज है. इस बार के समर प्लेसमेंट में आईआईएम लखनऊ का रिकॉर्ड शानदार रहा है. हाल ही में आईआईएम लखनऊ ने इस साल की अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट साझा की है. जिसमें बताया है कि यहां पढ़ाई करने वाले प्रत्येक स्टूडेंट का प्लेसमेंट हो गया है. आईआईएम लखनऊ की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के 39वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP-ABM) इस बार के समर प्लेसमेंट में 576 जॉब ऑफर मिले.

रिपोर्ट के अनुसार आईआईएम लखनऊ में औसत सैलरी पैकेज 1.31 लाख रुपये प्रति और डोमेस्टिक प्लेसमेंट 3.50 लाख रुपये प्रति माह रहा. जबकि इंटरनेशनल प्लेसमेंट तो चार लाख तक गया. आईआईएम लखनऊ में इस साल गूगल और HUL जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आईं और जॉब ऑफर दिय

इन कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट

आईआईएम लखनऊ के समर प्लेसमेंट में जिन कंपनियों ने हिस्सा लिया उनमें कंट्री डिलाइट, डोलैट कैपिटल, जेपी मॉर्गन, अलवरेज एंड मार्शल, एसेंचर मैनेजमेंट कंसल्टिंग, आईटीसी, सिटी ग्रुप, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, आर्थर डी लिटिल, बैन एंड कंपनी, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेजन, पॉलिसी बाजार, नार्थ ब्रिज कैपिटल, आईसीआरए, काबिल फाइनेंस, एबीजी, एमेजॉन, बर्कलेज, बीसीजी, कांग्नीजेंट बिजनेस कंसल्टेंसी, डियोलिट, एचडीएफसी बैंक, केपीएमजी, मैकेंजी, सैमसंग, स्नैपडील, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज शामिल हैं.

आईआईएम लखनऊ की एनआईआरएफ रैंकिंग

आईआईएम लखनऊ देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेजों में शुमार है. इस बात की गवाही उसकी एनआईआरएफ रैंकिंग है. आईआईएम लखनऊ की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में 6वीं रैंक थी.

ये भी पढ़ें-IIT से ग्रेजुएट, मोटी सैलरी वाली जॉब छोड़ बने कॉमेडियन, ‘मर्डर-2’ की एक्ट्रेस से की शादीबेटे ने पूरा किया मां का सपना, असिस्टेंट कमांडेंट और आईपीएस की नौकरी छोड़ बने IAS

.Tags: Career Guidance, Education, IIM, Job and careerFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 16:41 IST



Source link