Sports

इस घातक क्रिकेटर के कारण संन्यास लेने पर मजबूर होंगे रोहित! मैदान पर मचा रहा तबाही| Hindi News



Rohit Sharma News: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के करियर के लिए एक खिलाड़ी सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. रोहित शर्मा ने अगर जल्द ही रनों की बारिश शुरू नहीं की तो ये घातक खिलाड़ी ‘हिटमैन’ की जगह भी छीन सकता है. रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में BCCI को एक भविष्य के ओपनर की तलाश थी, जो अब पूरी हो चुकी है. सेलेक्टर्स ने अचानक 21 साल का एक ऐसा विस्फोटक ओपनर ढूंढ निकाला है जो बहुत जल्द टीम इंडिया का परमानेंट ओपनर भी बन सकता है. 
इस घातक क्रिकेटर के कारण संन्यास लेने पर मजबूर होंगे रोहित! 21 साल का एक युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा के करियर के लिए खतरा बन गया है और जल्द ही वह हिटमैन को संन्यास लेने के लिए भी मजबूर कर सकता है. अगर अब रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहता है तो भारतीय टीम में उनकी कप्तानी और जगह दोनों खतरे में पड़ जाएगी. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. ये प्लेयर क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देता है. 
मैदान पर मचा रहा तबाही  
यशस्वी जायसवाल कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में शानदार खेल का नमूना पेश किया था. यशस्वी जायसवाल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. रोहित शर्मा के लिए ये साल काफी अहम माना जा रहा है. भारत को इस साल एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. यशस्वी जायसवाल भारत के अगले स्टार ओपनर बन सकते हैं. 
विरोधी टीम को तहस-नहस करने का माद्दा
यशस्वी जायसवाल अपने दम पर विरोधी टीम को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं. IPL 2023 में अपने बेस्ट प्रदर्शन के दम पर यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोका था. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में चुना गया है. यशस्वी जायसवाल जब क्रीज पर उतरते है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देते हैं.
टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर
यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 के 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन कूटे हैं, जिसमें 82 चौके और 26 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL 2023 में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है. यशस्वी जायसवाल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं. 



Source link

You Missed

What Is the FCC? Federal Communications Commission’s Purpose Explained – Hollywood Life
HollywoodSep 20, 2025

फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन क्या है? फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन का उद्देश्य समझाया गया – हॉलीवुड लाइफ

जिमी किमेल के निलंबन ने हेडलाइन्स को अपने कब्जे में ले लिया है जब एबीसी ने कंट्रोवर्सी भरे…

Kurmis begin rail blockade in Jharkhand, defying prohibitory orders
Top StoriesSep 20, 2025

झारखंड में कुर्मी समुदाय ने रेलवे ब्लॉकेड शुरू किया, प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करते हुए

रांची: कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने और कुर्माली भाषा को संविधान के आठवें अनुसूची…

Scroll to Top