Sports

इस घातक बल्लेबाज की किस्मत बेहद खराब, Playing 11 का ऐलान होने से पहले ही हुआ बाहर| Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है. पहले दो मैचों को जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में तीसरे वनडे मैच से पहले ये उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित टीम में कई बदलाव कर सकते हैं. लेकिन टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो प्लेइंग 11 का ऐलान होने से पहले ही उससे बाहर हो गया है. 
इस खिलाड़ी की किस्मत रही बेहद खराब 
कोविड-19 पॉजिटिव भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अब इस वायरस से उबर चुके हैं और वो क्वारंटाइन से भी बाहर हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे वनडे में पारी का आगाज करेंगे जिससे महाराष्ट्र के खिलाड़ी के इस मैच में उतारे जाने की संभावना नहीं है. ऋतुराज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी बेंच पर रहे थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था.
कोरोना से हुए थे संक्रमित
उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरू होने से महज चार दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिससे वह व्यावहारिक रूप से सीरीज से बाहर हो गए थे. ऋतुराज को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है और पूरी संभावना है कि वह अब आगामी रणजी ट्रॉफी में अपने घरेलू राज्य के लिए खेलेंगे. 2 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
भारतीय टीम ने पहले ही जीती सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 193 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है.  



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: उत्तर प्रदेश में पुलिस का एक्शन जारी, अमरोहा-बाराबंकी में मुठभेड़, कई अपराधी हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी है. इस…

Scroll to Top