Uttar Pradesh

इस फूल की खेती किसानों को बना देगी मालामाल, सालभर में बना देगी लखपति, एक्सपर्ट से जानें सबकुछ

बेला की खेती किसानों को बना देगी मालामाल, सालभर में बन देगी लखपति

कन्नौज इत्र नगरी के रूप में दुनियाभर में अपनी खास पहचान रखता है. यहां इत्र उद्योग से जुड़ी कच्ची सामग्री की भारी मांग रहती है, इन्हीं में से एक है बेला का फूल, जिसकी खुशबू इत्र और परफ्यूम बनाने में सबसे अधिक उपयोग की जाती है. यही वजह है कि कन्नौज में बेला की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. अब किसान इसे कम लागत में अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि बेला की खेती के लिए हल्की दोमट मिट्टी और गर्म जलवायु सबसे उपयुक्त होती है. यह पौधा कम पानी में भी आसानी से तैयार हो जाता है. किसान अगर एक बीघे में लगभग 400 से 500 पौधे लगाते हैं तो दो से तीन साल के भीतर बड़े पैमाने पर फूल की पैदावार मिलनी शुरू हो जाती है. एक बार पौधा तैयार होने के बाद 8 से 10 साल तक लगातार फूल की तुड़ाई होती रहती है. कम लागत में अच्छा मुनाफा खेती में लागत भी बहुत अधिक नहीं आती, सिंचाई और खाद का सामान्य खर्च ही पर्याप्त होता है. स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध जैविक खाद का उपयोग कर किसान लागत और भी कम कर सकते हैं. फूलों की तुड़ाई सुबह और शाम दोनों समय की जाती है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं. कन्नौज के इत्र कारोबारी बताते हैं कि बेला के फूल की मांग हर मौसम में बनी रहती है. फूल सीधे इत्र निर्माताओं को बेचे जा सकते हैं, साथ ही फूलों से गजरे और माला बनाकर स्थानीय बाजारों में भी अच्छा दाम मिलता है.

कृषि वैज्ञानिक अमर सिंह का कहना है कि किसान यदि समूह बनाकर खेती करें तो उन्हें अधिक लाभ होगा. सामूहिक पैमाने पर खेती करने से फूलों की सही कीमत मिलती है और बिचौलियों पर निर्भरता भी घटती है. इस तरह, कम लागत और अधिक पैदावार वाली बेला की खेती कन्नौज के किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है.

You Missed

आसमान में उठा धुआं, दिखीं आग की लपटें... शहर में मचा हड़कंप, लोग घरों से बाहर
Uttar PradeshOct 4, 2025

अफसरों को फाइलों से बाहर निकलना होगा, जमीन पर काम दिखना होगा, जानें सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में क्या कहा : यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि विकास की योजनाएं तभी…

SC to hear Sonam Wangchuk’s wife plea challenging his NSA detention on October 6
Top StoriesOct 4, 2025

सोनम वांगचुक की NSA निरोध को चुनौती देने वाली पत्नी की अपील को सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर को सुनेगा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर को क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी डॉ. गीतांजलि जे. अंगमो की…

Scroll to Top