Sports

इस फिसड्डी खिलाड़ी को अब भी बेस्ट मानते हैं कप्तान रोहित, कहा- ऐसा प्लेयर नहीं देखा| Hindi News



Team India: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस एशिया कप में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं. अर्शदीप सिंह के इस एशिया कप में अब तक के गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डालें तो वह बेहद डरावने रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने एशिया कप के 4 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही लिए हैं और झमाझम रन लुटाए हैं. अर्शदीप सिंह के  एशिया कप में अब तक के हर मैच पर नजर डालें तो उन्होंने 33, 44, 27, 40 रन लुटाए हैं.   
इस फिसड्डी खिलाड़ी को अब भी बेस्ट मानते हैं रोहित
एशिया कप में बुरी तरह पिटने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को एक बेस्ट गेंदबाज मानते हैं. रोहित शर्मा ने कहा, ‘सुपर 4 स्टेज में पाक और श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप सिंह की आखिरी दो ओवरों में (खास तौर पर) काफी अच्छी गेंदबाजी की. वह बहुत आत्मविश्वास से भरे हुए खिलाड़ी हैं, इसलिए वह यहां हैं. वह कई खिलाड़ियों के साथ रहे हैं. मैंने भारत के लिए खेलने के अपने शुरुआती दिनों में इतना अच्छा करते किसी खिलाड़ी को नहीं देखा है.’
सफलता के लिए काफी भूखे
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अर्शदीप बहुत आश्वस्त है और अच्छा करना चाहते हैं. वह टीम के लिए सफलता के लिए काफी भूखे हैं, जो कप्तान के रूप में मेरे लिए एक अच्छा संकेत है. यहां तक कि राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच) भी आपको बताएंगे, हम बहुत खुश हैं कि वह किस तरह से बेहतर प्रदर्शन करते हैं.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सिलबट्टा चटनी: मिक्सी हार गई… देसी स्वाद में फिर जीता ‘सिलबट्टा’, देसी चटनी का असली सुपरस्टार, स्वाद ही नहीं, देता है सेहत भी

भारतीय रसोई की पहचान: सिलबट्टे की चटनी भले ही आज के आधुनिक किचन में मिक्सर-ग्राइंडर आम हो गए…

Mamata Banerjee Accuses Centre of Taking Credit for GST Rate Cut
Top StoriesSep 21, 2025

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जीएसटी दर की कटौती का श्रेय लेने का आरोप लगाया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों…

Scroll to Top