इन आइटमों को विशेष तरीके से तैयार किया जाता है. यहां पर शाम को सैकड़ो लोगों की भीड़ लगती है और यहां दूर-दूर से खाने के लिए लोग आते हैं. वहीं आज इस ठेले पर आठ तरह के आइटम तैयार किए जाते हैं जिनमें इडली, डोसा, बर्गर, चाऊमीन, टिक्की गोलगप्पे आदि है और उनकी कीमत 30 रुपए से लेकर 180 रुपए तक है. 
Source link 
                मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।
मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

