Sports

इस दर्द पर जितना मरहम लगाएगा पाकिस्तान, और हरा होगा घाव| Hindi News



World Cup 2023: अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार रात को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पाकिस्तान का 16 साल पुराना घाव हरा कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से मात दे दी. वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम को दूसरी बार इतने बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को इससे पहले 17 मार्च 2007 को वर्ल्ड कप के मैच में आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट (DLS) से हार का सामना करना पड़ा था. आयरलैंड के खिलाफ इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2007 से बाहर हो गई थी. 
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान का पुराना घाव हरा कर दियाअफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 16 साल बाद आयरलैंड की याद दिला दी. अफगानिस्तान की टीम ने इससे पहले 15 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में इंग्लैंड को 69 रनों से हराते हुए पहला बड़ा उलटफेर किया था. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान की टीम का शिकार कर दिया. 2007 वर्ल्ड कप पर नजर डालें तो बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच थे. 2007 वर्ल्ड कप के दौरान आयरलैंड ने पाकिस्तान (Pakistan) को जमैका के सबीना पार्क में हराया था, जिसके बाद इस टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. इस शर्मनाक हार के अगले ही दिन पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर अपने कमरे के बाथरूम में मृत पाए गए थे.  
इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान बना अफगानिस्तान का शिकार 
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में एक और उलटफेर कर दिया. अफगानिस्तान की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है. इससे उसके पांच मैच में चार अंक हो गए हैं. पाकिस्तान के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन लगातार तीसरी हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है. अफगानिस्तान के सामने 283 रन का लक्ष्य था. रहमनुल्लाह गुरबाज (65 रन) और इब्राहिम जादरान (87 रन) ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. 
अफगानिस्तान ने रच दिया इतिहास 
रहमत शाह (नाबाद 77 रन) और कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 48 रन) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की. इससे पहले पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है. शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की. इससे पाकिस्तान सात विकेट पर 282 रन बनाने में सफल रहा, लेकिन अफगानिस्तान ने इसे बौना साबित कर दिया. जादरान और गुरबाज ने शुरू से ही सतर्कता और आक्रामकता का अच्छा नमूना पेश किया. उन्होंने पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में 10 रन लेकर संकेत दे दिए थे कि वे गेंदबाजों को हावी नहीं होने देंगे. 



Source link

You Missed

Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
Top StoriesNov 5, 2025

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चल रहे कानूनी और राजनीतिक विवाद के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है

रांची: आखिरकार, अपनी सेवानिवृत्ति के बाद सात महीने बाद, डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे की खबरें मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Scroll to Top