Uttar Pradesh

इस दिन शुक्र करेंगे वृश्चिक राशि में गोचर… पलटेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. साल के प्रत्येक महीने कोई न कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से देश-दुनिया समेत 12 राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आगामी 25 दिसंबर को शुक्र ग्रह, तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र ग्रह को ज्योतिष गणना में धन वैभव और ऐश्वर्य भौतिक सुख और लग्जरी लाइफ का कारक माना जाता है.

अयोध्या के ज्योतिषी नीरज भारद्वाज बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष में शुक्र को बेहद ही शुभ ग्रह माना जाता है. ये प्रेम संबंधों, सुख-सुविधाओं और सभी प्रकार के भौतिक सुखों को प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. शुक्र देव 16 दिसंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके पश्चात 25 दिसंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र देव के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि के जातकों का भाग्य चमक सकता है तो कुछ राशि के जातक त्राहिमाम करेंगे.

वृषभ राशि : शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने से वृषभ राशि के जातको को बहुत लाभ होगा . शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा, पार्टनरशिप में व्यापार शुरू करने वाले जातक के लिए ये समय अच्छा रहेगा. जातकों के आर्थिक स्थिति में सुधार का योग बन रहा है. पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छे संबंध होंगे, व्यापार में वृद्धि होगी, धन संबंधित परेशानियां दूर होंगी.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शुक्र देव की कृपा से इस राशि के जातकों की संतान संबंधित तमाम परेशानियां दूर होगी, लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा, स्वास्थ्य संबंधी सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यह गोचर आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर होने जा रहा है, इसलिए यह समय तुला राशि के जातक के लिए काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान आकस्मिक धन की प्राप्ति के योग बन रहें है. कारोबार में वृद्धि होगी विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 20:41 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

UP News: मजदूरों के बच्चों के लिए वरदान है यह योजना, पढ़ाई के लिए सरकार दे रही खर्चा, ऐसे करें आवेदन

Last Updated:November 15, 2025, 10:47 ISTUP News: संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक परिवारों…

Scroll to Top