World Cup 2023: अफगानिस्तान ने रविवार को वर्ल्ड कप मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया. रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रनों के बाद मुजीब उर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. इससे पहले दोनों टीमों का सामना सिडनी में 2015 वर्ल्ड कप में और 2019 में मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था और इंग्लैंड ने 2015 वर्ल्ड कप में 9 विकेट और 2019 वर्ल्ड कप में 150 रनों से जीत दर्ज की थी.
इस दिग्गज ने अपनी ही ENG टीम के साथ कर दिया ‘खेल’वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान के हाथों इंग्लैंड की करारी हार के पीछे एक अंग्रेज दिग्गज का हाथ था. इस दिग्गज ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट, 68 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दिग्गज ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 3835 रन, वनडे इंटरनेशनल में 2819 रन और टी20 इंटरनेशनल में 138 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए इस दिग्गज ने टेस्ट में 5 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 2 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड का ये दिग्गज क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि जोनाथन ट्रॉट हैं. 
अफगानी प्लेयर्स के हाथों हरा दिया वर्ल्ड कप मैच  
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट मौजूदा समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं. वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान के हाथों इंग्लैंड की करारी हार के पीछे जोनाथन ट्रॉट का हाथ है. जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ियों की हर कमजोरियों और ताकत के बारे में जानते हैं. जोनाथन ट्रॉट की चतुर रणनीति वर्ल्ड कप 2023 के मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए तबाही का कारण बन गई.  लंबे समय तक युद्ध की विभीषिका झेलने और राहत शिविरों के अलावा अपने ‘दूसरे घर’ भारत में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अफगान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिख डाला. पहले दोनों मैच हारकर अफगानिस्तान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंग्लैड को उन्नीस साबित कर दिया.
अफगानिस्तान ने इंग्लैड को उन्नीस साबित कर दिया
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 49.5 ओवर में 284 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई. राशिद खान ने जैसे ही मार्क वुड को बोल्ड किया, खुशी से उछलते अफगान क्रिकेटरों के चेहरों पर साफ था कि यह जीत उनके और उनके देश के लिए कितने मायने रखती है. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. वहीं, अफगानिस्तान के लिए पहले 16 गेंदों में 28 रन बनाने वाले मुजीब उर ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए तीन विकेट चटकाए. अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए.



Source link