Shoking Retirement News: क्रिकेट की दुनिया से एक चौंकाने और मायूस कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फैंस को मायूस कर दिया है. इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ और पूर्व टी20 इंटरनेशनल कप्तान फरहान बेहारदीन ने मंगलवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
इस दिग्गज ने अपने फैंस को किया मायूस
इस 39 वर्षीय फरहान बेहारदीन ने 59 वनडे इंटरनेशनल और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. फरहान बेहारदीन ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी. फरहान बेहारदीन ने संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की.
अचानक क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
इस हरफनमौला ने कहा कि 18 साल से अधिक समय तक खेलने के बाद पेशेवर क्रिकेट छोड़ने का फैसला कठिन था. इस फैसले के बारे में सोचते हुए पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए विशेष रूप से कठिन थे. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 1074 और टी20 इंटरनेशनल में 518 रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में हालांकि उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. फरहान बेहारदीन ने साल 2004 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और 125 मैचों में 7,000 से अधिक रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 150 रन था.
2015 में वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे
राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू करने के लिए उन्हें आठ साल का इंतजार करना पड़ा. वह 2012, 2014 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्य थे. इसके साथ ही वह 2015 में वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. फरहान बेहारदीन ने लिखा, ‘18 साल आए और चले गए. मैंने देश के लिए 97 मैच खेले. मेरे पास 17 ट्रॉफी और चार वर्ल्ड कप और 560 पेशेवर मैच खेलने का अनुभव है.’ फरहान बेहारदीन ने आखिरी बार नवंबर 2018 में कैरारा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था.
(Source Credit – PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP’s Mirzapur
Six women lost their lives on Wednesday after being struck by an oncoming train at Chunar Railway Station…

