Gujarat Giants: पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL) टीम गुजरात जायंट्स ने ‘मेंटोर’ और सलाहकार नियुक्त किया. लीग का शुरुआती चरण इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित होगा. महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाली मिताली राज ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया.
इस दिग्गज को अचानक बनाया गुजरात टीम का मेंटॉर
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात जायंट्स में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी. हाल में हुई टीमों की नीलामी में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी थी जिसके लिए अडानी स्पोर्टलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए.
अचानक लिया गया ये बड़ा फैसला
मिताली राज ने शनिवार को कहा, ‘महिला प्रीमियर लीग का शुरुआती सत्र महिला क्रिकेट के लिए शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिए काफी बढ़ावा देने वाला है.’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित होंगी.
(Content Credit – PTI)
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

