नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज का एक-एक मैच जीत चुकीं हैं. तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली जीतने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे शतक लगाने के बाद बाहर बैठाया गया है. कोहली इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका देकर इसके साथ न्याय करना चाहेंगे. ये प्लेयर अपने दम पर मैच बदलने के लिए जाना जाता है.
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
भारतीय टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण दूसरा टेस्ट मैच हार गई. तीसरे टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे. ऐसे में वो प्लेइंग 11 चुनने में कोई भी चूक नहीं करना चाहेंगे. वह एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. जी हां हम बात करे रहे हैं श्रेयस अय्यर की. अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अय्यर हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था कमाल
श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में अय्यर ने शतक और दूसरी पारी में हॉफ सेंचुरी लगाकर सभी को बता दिया था कि वो अपने बल्ले से कैसी आतिशी बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनके बल्ले की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी थी. लाल गेंद के क्रिकेट में अय्यर बड़ा कमाल कर सकते हैं उनके पास विकेट पर टिके रहने की गजब क्षमता है. जब अय्यर अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस?
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर्स कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए इसी वजह से ही मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ गया और मिडिल ऑर्डर की पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ही बिखर गई. अजिंक्य रहाणे ने हॉफ सेंचुरी लगाई, लेकिन वो मैच जिताने के लिए नाकाफी रही. अजिंक्य की धीमी गति से बल्लेबाजी करने को लेकर आलोचना होती रही है. ऐसे में श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने के लिए अय्यर के पास सभी गुण मौजूद हैं. वह संयय और धैर्यपूर्ण भरी पारी के लिए जाने जाते हैं.
1-1 से बराबरी पर है सीरीज
भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है, क्योंकि भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था. तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होगा. भारतीय टीम की निगाहें मैच जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी.
Voting at 300 booths as Soren’s political legacy is on the line
The Ghatshila constituency fell vacant earlier this year following the death of State Education Minister Ramdas Soren in…

