T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का सबसे बड़ा टारगेट इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना है. साल 2013 के बाद से भारत एक भी आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने की बड़ी जिम्मेदारी है. टी20 वर्ल्ड कप में एक धाकड़ खिलाड़ी के नहीं होने से टीम इंडिया को जरूर पछतावा होगा. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मौका नहीं मिला. श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला.
इस धाकड़ खिलाड़ी के नहीं होने से टी20 वर्ल्ड कप में पछताएगी टीम इंडिया!
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रेयस अय्यर को भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुनना महंगा पड़ सकता है. अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव फ्लॉप हो जाते हैं, जैसा कि पिछले साल UAE में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में देखने को मिला था, तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में भारत की 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर के नहीं होने से हमारे पास बैकअप के लिए कोई ऑप्शन ही नहीं बचेगा, जो सूर्यकुमार यादव से बेहतर खेल दिखा सके. दूसरी तरफ दीपक हुड्डा की बल्लेबाजी भी इतनी खास नहीं रही है. ऐसे में हमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रेयस अय्यर की कमी खल सकती है, जैसा कि एशिया कप में खली थी. टीम इंडिया की फजीहत का कारण भी बन सकती है
श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शामिल करना टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा साबित होता. ये चूक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की फजीहत का कारण भी बन सकती है. श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 7 अगस्त 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 40 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए थे. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में चुना.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Rana Daggubati Expands His Bollywood Horizons
Actor-producer Rana Daggubati, who has already made a mark beyond Tollywood, is now set to expand his creative…

