Uttar Pradesh

इस देश की खूबसूरत लड़कियां भारत आकर क्यों बन रही हैं रशियन गर्ल? पसंद या मजबूरी, जानें वजह

Last Updated:July 18, 2025, 18:00 ISTWhy Uzbekistan Women Getting Russian Girl Look :22 जून को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित न्यू हजरतगंज अपार्टमेंट के कमरा नंबर 527 में पुलिस ने दो युवतीयों को पकड़ा था. दोनों युवतियां उज्बेकिस्तान की र…और पढ़ेंउज्बेक लड़कियां भारत में प्लास्टिक सर्जरी से अपना लुक क्यों बदल रही हैं? लखनऊ. करीब एक महीने पहले की बात है. 22 जून को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित न्यू हजरतगंज अपार्टमेंट के कमरा नंबर 527 में अचानक पुलिस ने दस्तक दी. पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. यह एक क्लीनिक सेंटर था जिसे प्लास्टिक सर्जरी करने वाले डॉक्टर विवेक गुप्ता चलाते थे. पुलिस को कमरे से उज्बेकिस्तान की दो लड़कियां होलिडा और नीलोफर मिलीं. दोनों को फॉरेनर्स रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस की निगरानी में रखा गया है.

दोनों युवतियों में पूछताछ में खुलासा किया है कि रशियन लुक पाने के लिए वो डॉक्टर विवेक गुप्ता के पास आई थी. उन्होंने रुपये देकर सर्जरी कराई थी. फिर इस बात का खुलासा हुआ कि कुछ दिन पहले थाईलैंड में डॉक्टर विवेक गुप्ता की मुलाकात लोला कायूमोवा नाम की उज्बेक महिला से हुई थी. लोला लखनऊ आकर लगी. लोला ने ही होलिडा और नीलोफर को दो साल पहले लखनऊ बुलाया था. दोनों युवतियों ने बताया कि उनके पासपोर्ट और वीजा से जुड़े दस्तावेज खो गए थे.

सामने आया रशियन महिला का पति, बताई गुफा में रहने की सच्चाई, उदास होकर बोला – ‘मेरी पत्नी ने मुझे…’

उज्बेक लड़कियां अपना लुक क्यों बदल रही हैं?

दोनों युवतियां उज्बेकिस्तान से नौकरी के लालच में भारत आई और यहां पर देह व्यापार में धकेल दी गई. युवती ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि ‘प्रेग्नेंट होने के बावजूद लुधियाना एक कस्टमर के पास भेजा गया. ब्लीडिंग होने लगी तो जबरदस्ती अबॉर्शन करा दिया.’ जांच में सामने आया कि गैंग लीडर लोला कायूमोवा है. फिलहाल वह फरार है. उज्बेकिस्तान की रहने वाली लोला भी प्लास्टिक सर्जरी के जरिए अपना लुक बदलवा चुकी है. अब वो बिल्कुल रशियन महिला जैसी दिखती है. दावा किया जा रहा है कि उसके नेटवर्क में 50 से ज्यादा उज्बेक लड़कियां हैं. उसका पासपोर्ट और आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. सवाल यह है कि उज्बेक लड़कियां प्लास्टिक सर्जरी से अपना लुक क्यों बदल रही हैं? वो भारत क्यों आती हैं?

दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया जाता है

उज्बेकिस्तान गरीबी से जूझ रहा है. 1991 से पहले तक रूस के अधीन था. यह एशिया का सबसे सस्ता देश कहलाता है. यहां की लड़कियां बेहतर भविष्य, अच्छी नौकरी के लालच में भारत आती है. ज्यादातर लड़कियों को दुबई या दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया जाता है. फिर यहां पर उन्हें दलालों के हाथों बार-बार बेचा जाता है. जबरन देह व्यापार कराया जाता है. देह व्यापार में धकेलने के बाद इन लड़कियों पर रशियन या यूरोपियन लुक अपनाने का दबाव डाला जाता है ताकि ज्यादा कस्टमर मिलें और ज्यादा पैसे मिल सकें. इतना ही नहीं, उज्बेकिस्तान की लड़कियों की सर्जरी भी कराई जाती है. सर्जरी के जरिये रशियन लुक दिया जाता है. रशियन लुक वाली लड़कियों को चौगुने पैसे मिलते हैं.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshइस देश की खूबसूरत लड़कियां भारत आकर क्यों बन रही हैं रशियन गर्ल? पसंद या मजबूरी

Source link

You Missed

White-collar terror module stockpiled explosives for two years, NIA probe reveals
Top StoriesNov 23, 2025

सफेद-शर्ट वाले आतंकवादी मॉड्यूल ने दो सालों तक बम बनाने के लिए सामग्री जमा की, एनआईए की जांच में खुलासा

चंडीगढ़: फ़रीदाबाद में स्थित सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में दिल्ली ब्लास्ट के मामले से जुड़े नेटवर्क के…

Political uproar in Punjab as Centre lists new Bill to appoint separate Governor for Chandigarh
Top StoriesNov 23, 2025

पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के लिए एलजी नियुक्त करने के लिए नए बिल को सूचीबद्ध करने से राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है।

पंजाबियों को फिर से अपने अधिकारिक राजधानी के लिए एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। हमारी…

Scroll to Top