IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को रविवार को खेले गए IPL मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास ये मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका था, लेकिन एक चीज से सब पर पानी फेर दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस चीज ने CSK से छीन ली जीत
हार के बाद आग बबूला हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘हमारी गेंदबाजी के समय ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया. हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते. बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा.’ धोनी ने इस मौके पर 34 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेलने वाले शिवम दुबे और तीन विकेट लेने वाले दीपक चाहर की तारीफ की. धोनी ने कहा, ‘शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है. दीपक चाहर गेंद को स्विंग करने में माहिर है. उसे पता होता है कि कहा गेंदबाजी करनी है, कहां फील्डिंग है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करता हैं.’
हार के बाद आग बबूला हुए धोनी का फूट पड़ा गुस्सा
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच को छह विकेट से गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जब उनकी टीम गेंदबाजी के लिए उतरी तभी उन्होंने अंदाजा लगा लिया था कि टीम को 180 के करीब रन बनाने चाहिए थे. चेन्नई को छह विकेट पर 144 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ओस का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा
धोनी ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘दूसरी पारी में जब हमने पहली गेंद फेंकी तभी हमें पता चल गया था कि हमें 180 के करीब रन बनाने चाहिए थे.’ उन्होंने हालांकि टीम की हार के लिए किसी खिलाड़ी पर दोष मढ़ने की जगह परिस्थितियों को जिम्मेदार बताया. धोनी ने कहा, ‘हमारी गेंदबाजी के समय ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया. हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते. बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा.’
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

