नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) की शुरुआत 27 जनवरी से कराची में हो रही है. ये बड़ी लीग एक बार फिर से पाकिस्तान में खेली जा रही है. बता दें कि इस लीग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी खेलने वाले हैं. लेकिन अफरीदी पीएसएल के शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं और वो अब पीएसएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.
शुरू के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे अफरीदी
पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पीसीबी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह टीम से जुड़ेंगे. अफरीदी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के शुरुआती मैचों में भाग नहीं लेंगे और लाहौर के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल होंगे.
अफरीदी ने छोड़ा बायो-बबल
अफरीदी (Shahid Afridi) ने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण पीएसएल सीजन सात के बायो बबल को छोड़ दिया है. अफरीदी ने कहा कि वह बायो बबल से बाहर निकल गए हैं और आवश्यक तीन दिवसीय क्वारंटीन अवधि को पूरा करेंगे, जिसके बाद वह क्वेटा टीम में शामिल होंगे. जियो न्यूज को सूत्रों ने बताया कि ऑलराउंडर ने फ्रेंचाइजी प्रबंधन से व्यक्तिगत और स्वास्थ्य मुद्दों के कारण बायो-बबल से उन्हें माफ करने के लिए कहा था.
पीठ दर्द से हैं परेशान
सूत्रों ने बताया कि अफरीदी (Shahid Afridi) ने प्रबंधन को बताया है कि वह पीठ दर्द से पीड़ित हैं और उनकी पत्नी के एक रिश्तेदार का निधन हो गया है. कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाला इस साल का पीएसएल अफरीदी का आखिरी टूर्नामेंट होगा.
EC appoints five nodal officers for EVM first-level checking ahead of 2026 Bengal assembly polls
KOLKATA: The Election Commission said it has appointed five nodal officers for first-level checking (FLC) of the electronic…

