Sports

इस अनजान शख्स के साथ डेट पर निकलीं सारा तेंदुलकर, शुभमन गिल से भी ज्यादा है खास!



नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. गिल जितने फेमस अपनी बल्लेबाजी की वजह से हैं उतने ही अपने लुक्स की वजह से भी हैं. शुभमन गिल के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अक्सर लोगों के बीच में काफी चर्चा रहती है. उनका नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है. इसी बीच एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. 
आखिर किसके साथ डेट पर गईं सारा?
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट भी करती रहती हैं. सारा ने हाल ही में अपनी इस्टाग्राम स्टोरी में कुछ फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में सारा ने बताया कि वो किसी के साथ डेट पर गई हैं. वहीं इस स्टोरी में सारा ने किसी शख्स का हाथ भी पकड़ा हुआ है. हालांकि ये शुभमन गिल नहीं बल्कि उनकी ही बेस्टफ्रेंड कनिका कपुर हैं. ये फोटोज पोस्ट होने के बाद से काफी चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल भी हो रही हैं. 
ऐसे उड़ी थी अफेयर की खबरें
भले ही अब तक दोनों ने अपने रिश्ते पर कुछ टिप्पणी नहीं की है लेकिन ये दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर कुछ न कुछ कमेंट करते हैं. दोनों के अफेयर की खबरें भी ऐसे ही उड़ी थी.  इन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट्स किए थे.   
शुभमन की बहन को फॉलो करती हैं सारा
शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)  इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं ये दोनों एक दूसरे के परिवार को भी फॉलो करते हैं. अगर शुभमन गिल, सारा के परिवार के सभी सदस्यों को फॉलो करते हैं, तो ये बात चौंकाने वाली नहीं है. लेकिन सारा के शुभमन की बहनों को फॉलो करना कई तरह इशारा करता है. सारा इंस्टग्राम पर गिल की बहन सेहनिल गिल को फॉलो करती हैं.
शुभमन ने किया था ये खुलासा
हाल ही में सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) और क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) की डेटिंग के चर्चे खूब उड़े हैं. हालांकि गिल ने कुछ दिनों पहले ये दावा किया था कि वो सिंगल हैं. गिल ने इंटस्टाग्राम पर लोगों के साथ एक सवाल जवाब सेशन कर अपने सिंगल होने के बारे में बताया था.



Source link

You Missed

SC's three-judge bench to hear whether litigant should first approach sessions court for anticipatory bail
Top StoriesNov 12, 2025

सीजेआई की तीन सदस्यीय बेंच को सुनवाई के लिए कहा गया है कि क्या याचिकाकर्ता पहले सेशन कोर्ट में अपेक्षित जमानत के लिए आवेदन करना चाहिए

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय की एक तीन सदस्यीय बेंच यह तय करेगी कि यह “दल का चयन” है…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

त्रेतायुग की यात्रा अब आपके सामने, चित्रकूट में ३डी रामायण दर्शन शुरू, बच्चों और बड़ों के लिए अद्भुत अनुभव।

चित्रकूट में 3D रामायण दर्शन का अद्भुत अनुभव: त्रेतायुग के प्रसंगों को आधुनिक तकनीक और ध्वनि प्रभावों के…

Clove At First Sight
Top StoriesNov 12, 2025

पहली नज़र में लौंग

यदि कोई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म मसालों के बारे में बनाई जाए, तो लौंग (क्लोव्स) एक अंडरस्टेटेड हीरो की…

Scroll to Top