Last Updated:July 12, 2025, 22:39 ISTबाराबंकी के किसान लक्ष्मण मौर्य ने ‘गुलाब खास’ प्रजाति के आम की खेती कर लखनऊ आम महोत्सव में प्रथम पुरस्कार जीता. इस खास आम की सुंदरता, स्वाद और बाजार में ऊंची कीमत ने उन्हें शानदार मुनाफा दिलाया.बहराइच- उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव निजामपुर के किसान लक्ष्मण मौर्य ने आम की खेती में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो हर किसान का सपना होता है. दादा-परदादा के समय से आम की बागवानी कर रहे लक्ष्मण मौर्य ने कई किस्मों के आम अपने बाग में उगाए हैं. हाल ही में लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में ‘गुलाब खास’ आम के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसने जिले का नाम रोशन कर दिया.
क्या है ‘गुलाब खास’ आम की खासियत?‘गुलाब खास’ नाम का यह आम दिखने में बेहद आकर्षक होता है. इसकी त्वचा पर पीला और लाल रंग गुलाब की पंखुड़ियों जैसा झलकता है, जो इसे आम की अन्य किस्मों से अलग बनाता है. इसके अलावा इसमें गुठली छोटी और गूदा अधिक होता है. इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब होता है, जिसकी वजह से इसकी बाजार में अच्छी खासी मांग रहती है. यही नहीं, यह आम लंबे समय तक स्टोर भी किया जा सकता है, जिससे इसकी कमर्शियल उपयोगिता और बढ़ जाती है.
पुरस्कार मिलने पर खिला किसान का चेहरा
लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में लक्ष्मण मौर्य को ‘गुलाब खास’ प्रजाति के उत्कृष्ट उत्पादन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला. इस अवसर पर योजना प्रभारी पंकज वर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, और जिले के अन्य प्रमुख बागवानों ने भी भाग लिया. पुरस्कार मिलने के बाद जब लक्ष्मण मौर्य अपने गांव लौटे तो लोगों की भीड़ गुलाब खास आम को देखने के लिए उमड़ पड़ी और यह आम गांव में चर्चा का केंद्र बन गया.
बाजार में भी ‘गुलाब खास’ की जबरदस्त डिमांडइस खास किस्म के आम की मंडी में कीमत 130 से 150 रुपये प्रति किलो तक जाती है, जबकि बाजार में इसकी खुदरा कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है. स्वाद, रंग, और गुणवत्ता के कारण यह आम ग्राहकों की पहली पसंद बनता जा रहा है.Location :Bahraich,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshBahraich News: इस आम में है गुलाब की खुशबू, स्वाद ऐसा कि लखनऊ महोत्सव में…