Sports

इस आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं युवराज सिंह, कोहली से भी महंगा है ये घर| Hindi News



Yuvraj Singh: भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिता चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन मुंबई में महंगे अपार्टमेंट के मामले में वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भी आगे हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) देश के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं. युवराज सिंह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ मुंबई के वर्ली में स्थित ओमकार 1973 टावर्स में रहते हैं.
कोहली से महंगा है युवराज का अपार्टमेंट
एक न्यूज मैगजीन के अनुसार युवराज सिंह ने यह शानदार अपार्टमेंट साल 2013 में 64 करोड़ रुपये में खरीदा था. युवराज सिंह के घर में शानदार लिविंग रूम, वर्ल्ड क्लास मोनोक्रोम किचन और रहने के लिए सुंदर कमरे हैं. जबकि विराट कोहली के पास मुंबई के वर्ली में एक फ्लैट है.
विराट-अनुष्का ने 2016 में खरीदा था फ्लैट
इस फ्लैट को विराट-अनुष्का ने अपनी शादी से पहले 2016 में खरीदा था. 7, 171 स्क्वायर फीट में फैला ये आपर्टमेंट ओमकार 1973 के 35वें फ्लोर पर है. इस अपार्टमेंट से पूरा मुंबई शहर और अरब सागर साफ दिखाई देता है. इसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये हैं.
क्यों खास है युवराज सिंह का अपार्टमेंट? 
युवराज सिंह और हेजल कीच ने नवंबर 2016 में शादी की थी. ये कपल 29वीं मंजिल पर 16,000 वर्गफुट के शानदार अपार्टमेंट में रहता है. अपार्टमेंट से अरब सागर का बेहतरीन दृश्य दिखाई देता है.

बेडरूम में बेहतरीन लाइट्स 
हाल ही में युवराज सिंह ने अपने बाल कटवाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने अपने बेडरूम की झलक भी दिखाई थी. युवराज सिंह के बेडरूम में डिम लाइट्स थीं और कमरा बहुत ही सुंदर था. युवराज सिंह के कमरे में बेड के साथ ही कई सोफे भी हैं. उनका कमरा बालकनी से लगा हुआ है.



Source link

You Missed

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

“मसाला पीसता, पैक करता और बेचने निकल जाता…”, चित्रकूट के ब्रजेश ने कैसे बनाया खुद का ब्रांड, जानें सीक्रेट

चित्रकूट में एक सफल मसाला व्यापारी की प्रेरणादायक कहानी चित्रकूट जिले के एक छोटे से गांव के रहने…

Scroll to Top