Iron Deficiency In Hindi: बॉडी में आयरन की कमी का सीधा मतलब लाल ब्लड सेल्सी की मात्रा में गिरावट होता है जो ऑक्सीजन को सभी हिस्सों पहुंचाने का काम करती है. वैसे तो आयरन की कमी किसी को भी हो सकती है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा खतरा प्रेगनेंट और पीरियड्स होने वाली महिलाओं में ज्यादा होता है.
वैसे तो आयरन की कमी को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स मौजूद हैं, लेकिन इसे कुछ फूड्स की मदद से भी ठीक किया जा सकता है. यहां आप ऐसे ही 5 आयरन से भरपूर फूड्स के बारे में जान सकते हैं.
ऐसे पहचानें बॉडी में कम हो गया है आयरन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, आयरन की कमी के लक्षणों में थकान, सिरदर्द, बैचेनी, रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम, हार्ट प्रॉब्लम, प्रेगनेंसी कॉम्पिकेशन, बच्चों में विकास का धीमा विकास शामिल होता है.
पालक
फूड्स डेटा सेंटर के मुताबिक, 100 ग्राम कच्चे पालक में 2.7 मिलीग्राम आयरन होता है. इतना ही नहीं इसमें विटामिन सी की अच्छी होती है जो आयरन एब्जॉर्बेशन को बूस्ट करता है. ऐसे में इसका सेवन बॉडी में खून की कमी की समस्या से ग्रस्त लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है.
काबुली चने
एक कप पके काबुली चने में लगभग 6.6 मिलीग्राम आयरन होता है. ऐसे में शाकाहारी भोजन करने वालों के लिए काबुली चने आयरने लेवल को बूस्ट करना का सबसे अच्छा सोर्स बन जाता है.
कद्दू के बीज
28 ग्राम कद्दू के बीजों में 2.5 मिलीग्राम आयरन होता है. इसके अलावा इसमें विटामिन के, जिंक, मैंगनीज और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा मौजूद होती है. ऐसे में यह आयरन की कमी को पूरा करने के साथ डायबिटीज और डिप्रेशन में फायदेमंद साबित होते हैं.
ब्रोकली
1 कप पके ब्रोकली में 1 मिलीग्राम आयरन होता है. साथ ही विटामिन सी से भरपूर होने के कारण यह बॉडी को आयरन को अच्छे से एब्जॉर्ब करने में मदद करता है. इतना ही नहीं इसके सेवन को कैंसर से बचाव में भी कारगर माना जाता है.
डार्क चॉकलेट
28 ग्राम चॉकलेट में 3.4 मिलीग्राम आयरन होता है. इसके साथ ही इसके सेवन से मैंगनीशियम और कॉपर भी मिलता है. ऐसे में खून की कमी से बचाव के लिए डार्क चॉकलेट एक हेल्दी और टेस्ट ऑप्शन है.
इसे भी पढ़ें- लटकती तोंद कम करने का काम आसान बना सकते हैं ये 5 ड्रिंक्स, बस पीने का समय ध्यान रखें
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Two women among five trampled to death by wild elephants in Jharkhand
RAMGARH/RANCHI: Five people, including two women, were trampled to death by wild elephants in separate incidents in Jharkhand…

