Health

iron deficiency symptoms in body increasing age start eating these foods | Iron Deficiency: बढ़ती उम्र में आयरन की कमी से शरीर में दिखने लगते हैं ऐसे लक्षण, इन फूड्स को खाना न भूलें



Iron Rich Foods: हमारे शरीर के संपूर्ण विकास और अच्छी सेहत के लिए हमें मिनरल्स की काफी जरूरत होती है, इनमें से एक है आयरन. कई बार हम बिगड़ती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स की वजह से इस अहम न्यूट्रिएंट से महरूम हो जाते हैं. आयरन की मौजूदगी के कारण हमारी बॉडी सही तरीके से फंक्शन करती है. इसके जरिए शरीर में ड ब्लड सेल्स का निर्माण होता है. अगर आयरन की कमी हो जाए तो आप एनिमिया के शिकार हो सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शरीर में आयरन की कमी से दिखते वाले लक्षण-
1. हर वक्त थकान महसूस करना.2. बार-बार जुबान सूखना3. काफी ज्यादा प्यास लगना.4. हर वक्त कमजोरी का अहसा होना.5. बहुत ज्यादा हेयर फॉल होना6. गले में खराश का बढ़ना7. सांस लेने में तकलीफ होना.
आयरन से भरपूर फूड्सआप ये समझ चुके हैं कि हमारे शरीर की सेहत के लिए हमें रेगुलर आयरन की जरूरत पड़ेगी, आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से फूड आइटम्स हैं जिन्हें खाने से बॉडी को भरपूर मात्रा में ये आयरन मिलेगा. इसके लिए आप बादाम, काजू, अखरोट, तुलसी, गुड़, मूंगफली, तिल, चुकंदर, आंवला, जामुन, पिस्ता, नींबू, अनार, सेब, पालक, सूखी किशमिश, अंजीर, अमरूद, केला, सप्राउट का सेवन जरूर करें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top