Iron Rich Foods: हमारे शरीर के संपूर्ण विकास और अच्छी सेहत के लिए हमें मिनरल्स की काफी जरूरत होती है, इनमें से एक है आयरन. कई बार हम बिगड़ती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स की वजह से इस अहम न्यूट्रिएंट से महरूम हो जाते हैं. आयरन की मौजूदगी के कारण हमारी बॉडी सही तरीके से फंक्शन करती है. इसके जरिए शरीर में ड ब्लड सेल्स का निर्माण होता है. अगर आयरन की कमी हो जाए तो आप एनिमिया के शिकार हो सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शरीर में आयरन की कमी से दिखते वाले लक्षण-
1. हर वक्त थकान महसूस करना.2. बार-बार जुबान सूखना3. काफी ज्यादा प्यास लगना.4. हर वक्त कमजोरी का अहसा होना.5. बहुत ज्यादा हेयर फॉल होना6. गले में खराश का बढ़ना7. सांस लेने में तकलीफ होना.
आयरन से भरपूर फूड्सआप ये समझ चुके हैं कि हमारे शरीर की सेहत के लिए हमें रेगुलर आयरन की जरूरत पड़ेगी, आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से फूड आइटम्स हैं जिन्हें खाने से बॉडी को भरपूर मात्रा में ये आयरन मिलेगा. इसके लिए आप बादाम, काजू, अखरोट, तुलसी, गुड़, मूंगफली, तिल, चुकंदर, आंवला, जामुन, पिस्ता, नींबू, अनार, सेब, पालक, सूखी किशमिश, अंजीर, अमरूद, केला, सप्राउट का सेवन जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

