Sports

irfan pathan said new ball will play important role in india vs south africa series | IND vs SA: साउथ अफ्रीका को ऐसी पटखनी दे सकता है भारत, इस दिग्गज ने बताया जीत का मंत्र



Irfan Pathan Statement: भारत-साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. पहला मैच 26-30 दिसंबर तक सेंचुरियन में और 3-7 जनवरी, 2024 तक केप टाउन में. दूसरा मैच खेला जाएगा. 2023-2025 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीजन के लिए भारत की दूसरी सीरीज है. भारत ने इससे पहले जुलाई में वेस्ट इंडीज में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. इससे पहले इरफान पठान ने बड़ा बयान दे दिया है. भारत के इस पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का मानना ​​है कि इस महीने के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम का मंत्र बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नई गेंद की चुनौती का सामना करना होना चाहिए.
टीम इंडिया को नई गेंद से दिखाना होगा कमाल पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘देखो, उन्हें उस मंत्र की खोज करनी होगी और मुझे लगता है कि मंत्र नई गेंद में है. जब आप नई गेंद से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं तो यही सबसे बड़ा मंत्र है. आपने उस पर जीत हासिल कर ली तो आपके लिए चीजें आसान हो जाएंगी, क्योंकि साउथ अफ्रीका में सबसे मुश्किल काम बल्लेबाजी करना और नई गेंद का सामना करना है.’ बता दें कि आखिरी बार भारत ने साउथ अफ्रीका में दिसंबर 2021-जनवरी 2022 में टेस्ट सीरीज खेली थी. भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीता था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग और केपटाउन में मैच जीतकर वापसी की और अंत में सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
भारत के लिए फायदेमंद 
पठान ने इस सीरीज पर आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें जिस मंत्र का पालन करने की जरूरत है वह नई गेंद के लिए है, लेकिन जब हमारे पास पुरानी गेंद हो, तब भी हमारा ध्यान और प्रदर्शन समान स्तर पर होना चाहिए. यहीं पर फिटनेस भी आती है. अगर हम ये दो टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं तो मैं मानता हूं कि ये वास्तव में तीन या चार टेस्ट मैच होने चाहिए थे.’ पठान ने दो टेस्ट की सीरीज होना भारत के लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा, ‘यह भारतीय टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह दो टेस्ट मैच हैं. वे पूरी ताकत लगा सकते हैं और अपनी गेंदबाजी को इस स्तर तक पहुंचा सकते हैं कि चार पारियों में हमें विरोधी टीम के सभी 40 विकेट लेने होंगे.’
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.



Source link

You Missed

Congress leader Pravesh Agrawal dies of suffocation after fire breaks out at his Indore penthouse
Top StoriesOct 23, 2025

कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की इंदौर के पेंटहाउस में आग लगने के बाद सांस लेने में दिक्कत होने से मृत्यु हो गई।

भोपाल: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में एक पेंटहाउस में एक मंदिर में स्थित अक्षय ज्योति (अभिन्न…

Candidate, party chief get legal notice for sitting on top of SUV during campaign
Top StoriesOct 23, 2025

अभ्यर्थी और पार्टी अध्यक्ष को चुनाव प्रचार के दौरान एसयूवी के ऊपर बैठने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया गया है

गहटसिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में तीन प्रतिद्वंद्वियों के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है।…

Three cases of new mpox strain requiring hospitalization confirmed in California
HealthOct 23, 2025

कैलिफोर्निया में तीन नए mpox स्ट्रेन के मामले पुष्टि हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कैलिफोर्निया में दक्षिणी क्षेत्र में एक नए प्रकार के mpox का पता चला है, जिसका कारण मंकीपॉक्स वायरस…

Scroll to Top