Sports

irfan pathan remembered ms dhoni said shahid afridi thinks he is real pathan cricket conclave | Cricket Conclave: वर्ल्ड कप के बीच इरफान पठान ने खोला बड़ा राज, धोनी-अफरीदी से जुड़ा सुनाया ये अनसुना किस्सा



Irfan Pathan Statement: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच ZEE NEWS के The Cricket Conclave में बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एमएस धोनी को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाया है. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का भी जिक्र किया है. आइए आपको बताते हैं उनके कहे हुए दिलचस्प किस्से के बारे में.
धोनी को लेकर सुनाया ये मजेदार किस्सापूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एमएस धोनी को लेकर लेकर बेहद ही मजेदार किस्सा सुनाया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच वाले मुकाबलों को याद करते हुए बताया, ‘धोनी का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सीधा सा प्लान रहता था. जब शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आता था तो धोनी मुझे ही गेंदबाजी सौंपा करते थे और यह हमारे लिए काम भी करता था. धोनी और मैं प्लानिंग से आउट करते थे.’
अफरीदी को लेकर कही ये बात
इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व घातक ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी को याद करते हुए कहा, ‘मैदान पर हम दोनों के बीच तगड़ी जुगलबंदी देखने को मिलती थी. अफरीदी को लगता था वो असली पठान है लेकिन मैं कुछ नहीं बोलता था और इसका जवाब में गेंदबाजी से देता था. बाद में इसका नतीजा भी देखने को मिलता था.’

वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भारत-पाक भिड़ंत
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर यानि आज ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. ये हाई-वोल्टेज मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत मैच खेलेगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.



Source link

You Missed

Congress demands PAC probe after US daily claims LIC invested in Adani securities to help conglomerate
Top StoriesOct 25, 2025

कांग्रेस ने पीईसी जांच की मांग की बाद में अमेरिकी दैनिक ने दावा किया कि एलआईसी ने अदानी समूह की सुरक्षाओं में निवेश किया ताकि कंपनी को मदद मिल सके

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्या मोदी सरकार बताएगी कि क्यों एलआईसी का पैसा आदानी की कंपनियों में…

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

किसान भाई! बिना जमीन के भी शुरू कर सकते हैं ये फायदेमंद बिजनेस! घर बैठे कमाएंगे लाखों, जानें कैसे

किसान भाई! बिना जमीन के भी शुरू कर सकते हैं ये फायदेमंद बिजनेस! मिलेगा मुनाफा आजकल रेशम कीट…

Scroll to Top