Irfan Pathan On Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच तीन जनवरी को खेला जाएगा. टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे स्टार बल्लेबाजों को आराम दिया गया है. इसलिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी के लिए बड़ी बात कही है.
इरफान पठान ने दिया ये बयान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चयनकर्ताओं को चेतावनी दी है कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी देते समय गुजरात टाइटन्स के कप्तान की फिटनेस पर पैनी नजर रखें. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान कहा, ‘हार्दिक ने कप्तानी की है, चाहे वह IPL में गुजरात टाइटंस के लिए हो या भारत के लिए शुरुआत में, मुझे लगा कि यह बेहद अच्छा था. वह बहुत फुर्तीले दिखे.’
कप्तानी के लिए कही ये बात
इरफान पठान ने कहा, ‘जब उनकी कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित था, लेकिन साथ ही भारत को यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा, चाहे आप उनकी बात करें या टीम मैनेजमेंट की. आगे बढ़ना बहुत महत्वपूर्ण होगा.’
टीम प्रबंधन को रहना होगा सावधान
पठान ने कहा, ‘उनकी पीठ की समस्या उन्हें फिर से परेशान कर सकती है, ऐसा लगता है कि हार्दिक पांड्या पर बहुत अधिक दबाव डालते समय भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को बहुत सावधान रहना होगा.’
कप्तान के तौर पर निखरे हार्दिक पांड्या
रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले कुछ समय से टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसी वजह से हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का परमानेंट कप्तान बनाए जाने की चर्चा है. हार्दिक ने चोट के बाद आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को अपने दम पर ट्रॉफी दिलाई थी. उन्होंने कप्तान के रूप में अपना कौशल दिखाया है. वहीं, हार्दिक ने आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों में कप्तानी की है. वह एक ऑलराउंडर और फिनिशर के तौर पर निखरे हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

SKY After Ind-Pak Asia Cup Clash
Dubai: Indian skipper Suryakumar Yadav has urged everyone to stop calling the contests against Pakistan a meaningful “rivalry”…