Sports

ireland beat zimbabwe in 3rd and last t20i as team won the series by 2 1 ire vs zim match highlights | IRE vs ZIM T20I Series: आखिरी T20 में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को हराया, Harry Tector-George Dockrell के दम पर 2-1 से जीती सीरीज



Ireland won T20I series vs Zimbabwe: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर के खेल में जैसे-तैसे 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. इसके जवाब में आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर(54* रन) और जॉर्ज डॉकरेल(49* रन) की पारियों ने टीम को जीत दिला दी.
टेक्टर-डॉकरेल ने दिलाई यादगार जीतआयरलैंड के 37 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद जॉर्ज डॉकरेल और हैरी टेक्टर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. टेक्टर 45 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि डॉकरेल ने 32 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. दोनों ने 70 गेंदों में 104* रन जोड़कर आयरलैंड को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच के साथ ही टीम 2-1 से सीरीज भी अपने नाम करने में कामयाब रही.
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज फ्लॉप  
मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को दबाव में डाला. पहले 10 ओवरों में टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. स्टैंड-इन कप्तान रयान बर्ल ने 28 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए. वहीं, ब्रायन बेनेट और क्लीवे मदंडे के बल्ले से 27-27 रन निकले. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. इन बल्लेबाजों के दम पर टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोलकर 140 रन के एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
आयरलैंड की खराब शुरुआत  
टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही. जिम्बाब्वे ने पहले 7 ओवर में ही चार बैक टू बैक विकेट लेकर इस मैच में वापसी की. एंड्रयू बालबर्नी (13), पॉल स्टर्लिंग (6), लोर्कन टकर (8) और कर्टिस कैंपर (5) के रूप में टीम को 37 रन पर 4 बल्लेबाज गंवा चुकी थी. इसके बाद आयरलैंड के यहां से वापसी करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा था. हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने जिम्बाब्वे की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अपनी टीम की नैया पार लगाई.



Source link

You Missed

Floods in Punjab exploited by Pakistani smugglers to push drugs and weapons
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में बाढ़ का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर प्रतिबंधित पदार्थों और हथियारों को पेश करने के लिए

चंडीगढ़: पंजाब में हाल ही में हुए बाढ़ के दौरान, पाकिस्तानी तस्करों ने रावी और सतलुज नदियों के…

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top