Uttar Pradesh

IRCTC News: जल्द लखनऊ से थाईलैण्ड के लिए करें बुकिंग, जानिए सस्ते और किफायती टूर पैकेज



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ से बाहर छुट्टियां मनाने के लिए IRCTC लेकर आया है आपके लिए नया पैकेज, जिसके अनुसार आप आगामी माह की छुट्टियों में बैंगलोर, मैसूर, ऊटी, और कूर्ग के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे. इस यात्रा की अवधि 26 सितंबर से 2 अक्टूबर और 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होगी, यानी कि आपको 6 रात और 7 दिनों की यह यात्रा पूरी करनी होगी. इस टूर पैकेज में लखनऊ से बैंगलोर जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इसके साथ ही आपके ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल की व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण को आप एसी वाहन के जरिए करेंगे.

इन जगहों पर ले जाया जाएगाइस पैकेज के अंतर्गत आपको मैसूर में देवी चामुंडी को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडी मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, बांदीपुर नेशनल पार्क का भ्रमण करने का मौका मिलेगा. ऊटी में आप चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन, सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद ले सकते हैं. कूर्ग, जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है, में आप पाइन फ़ॉरेस्ट, शूटिंग स्पॉट और 9 मील शूटिंग पॉइंट का विजिट कर सकते हैं, और दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा कर सकते हैं. आपको कुशलनगर में मठ की यात्रा, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का दौरा भी कराया जाएगा. इस पैकेज के तहत बैंगलोर में इस्कॉन मंदिर और बैंगलोर महल भी शामिल हैं.

इतनी है कीमतयदि आप तीन व्यक्तियों के साथ ठहरना चाहते हैं, तो पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38,400 रुपए है.यदि आप दो व्यक्तियों के साथ ठहरना चाहते हैं, तो पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 40,300 रुपए है.यदि आप एक व्यक्ति के साथ ठहरना चाहते हैं, तो पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 53,500 रुपए है.यदि आप माता-पिता के साथ ठहरना चाहते हैं, तो प्रति बच्चे के लिए पैकेज का मूल्य बिना बेड के 31,500 रुपए है और बेड के साथ 34,000 रुपए है.

यह पैकेज भी है बेहद खासमुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से थाईलैण्ड (25.08.2023 से 30.08.2023 तक) हवाई यात्रा पैकेज का संचालन भी किया जा रहा है. इस पैकेज में कुछ ही सीटें बची हैं, जिसका मूल्य 57,900 रुपए से शुरू होता है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी और यहां एलटीसी की सुविधा भी उपलब्ध है.

ऐसे करें बुकिंगबुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:लखनऊ – 8287930911 या 8287930922, कानपुर – 8287930930 या 8287930927
.Tags: Latest hindi news, Local18, Lucknow news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 21:13 IST



Source link

You Missed

Over 300 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्राफिक कंट्रोल पर तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा धीमी…

Scroll to Top