Uttar Pradesh

IRCTC ने लॉन्च किया रामायण सागा टूर, केवल इतने रुपये में करें श्रीलंका की यात्रा! ऐसे करें बुक



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) देश-विदेश में घूमने के लिए अलग-अलग किफायती टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी, लखनऊ की ओर से श्रीलंका के लिये ‘द रामायण सागा’ टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह पैकेज 07 दिन और 06 रात का है जो 09 मार्च से 15 मार्च के लिए जारी किया गया है. अगर आप श्रीलंका घूमने का प्लान कर रहें हैं तो जल्द ही इस पैकेज को बुक करा लें.

आईआरसीटीसी द्वारा इस लॉन्च पैकेज में कोलम्बो में मुनेश्वरम मन्दिर, मनावरी राम मन्दिर और कैंडी में स्पाइस गार्डन, रम्बोडा वाटरफॉल, टी गार्डन, न्यूआरा एलिया में सीता अम्मा मन्दिर, अशोक वाटिका, ग्रेगरी लेक, दिवरूम्पोला मन्दिर (सीता अग्नि परीक्षा स्थल), तथा कोलम्बो, कैंडी एवं न्यूआरा ऐलिया के खूबसूरत नजारों का दीदार आईआरसीटीसी की ओर से कराया जाएगा.

पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएंइस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से कोलम्बो और लखनऊ तक वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था, खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा.

इतना करना होगा खर्चआईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च इस पैकेज में तीन आदमी के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 71000 रुपए देना होगा . वही दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर यह खर्च 72200 रुपए प्रति व्यक्ति है. जबकि एक व्यक्ति के लिए पैकेज बुक करने पर 88800 रुपए देना होगा. हालांकि माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का खर्च 57300 रुपए (बेड सहित) और 54800 (बिना बेड के)पड़ेगा.

ऐसे करें बुकिंगइस पैकेज की बुकिंग “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर की जाएगी. इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन से की जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है.

लखनऊ- 8287930922/8287930902कानपुर-8287930930, 8287930927
.Tags: Irctc, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 20:47 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top