Uttar Pradesh

IRCTC लाया वियतनाम और कंबोडिया का हवाई टूर पैकेज, जानें किराया और बुकिंग डिटेल्स



लखनऊ. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपको अंगकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया घूमने का मौका दे रहा है. यह एयर टूर पैकेज नवाबों की नगरी लखनऊ से 18 अप्रैल, 2024 से 26 अप्रैल, 2024 तक के लिए चलाया जाएगा. आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस एयर टूर पैकेज की जानकारी दी है. यह टूर पैकेज 8 रात और 9 दिनों का होगा.

इस पैकेज में आपको कंबोडिया में सियाम रीप, वियतनाम के हनोई, दांग जुआन बाजार, हा लांग बे और दा नांग की सैर का मौका मिल रहा है. इस पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, 4 स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. इस टूर में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम और वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बीमा और पेशेवर टूर गाइड की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

Explore new cultures on your tour to Vietnam and Cambodia with the Ayodhya To Angkor Wat Mandir (Cambodia)-Vietnam With Cruise (Hanoi & Da Nang) (NLO16) tour starting on 18.04.2024 from Lucknow.

Click on the image to book now
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 13, 2024

टूर पैकेज की खास बातेंपैकेज का नाम- Ayodhya To Angkor Wat Mandir (Cambodia)-Vietnam With Cruise (Hanoi & Da Nang) Along With Kolkata (NLO16)कितने दिन का होगा टूर- 8 रात और 9 दिनप्रस्थान करने की तारीख- 18 अप्रैल, 2024मील प्लान- मार्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनरट्रैवल मोड- फ्लाइटकुल सीट- 35

ये भी पढ़ें- IRCTC Nepal Tour Package: सस्ते में करें नेपाल की सैर, पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने का भी मौका

जानें कितना होगा किराया इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 1,47,800 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर एक लोग हैं तो 1,84,200 रुपये, अगर दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 1,49,100 रुपये, तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 1,47,800 रुपये होगा. इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8287930922 / 8287930902 पर संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist PlacesFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 06:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top