भोकारो में एक जवान की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना भोकारो जिले के चास पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृत जवान अजय यादव (25) थे, जो यादुवंश नगर, आदर्श कॉलोनी के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, अजय यादव गिरिडीह जिले में तैनात थे और चहठ पूजा के अवसर पर अपने गृह नगर चास में आये थे। घटना सोमवार शाम को हुई थी। पुलिस के अनुसार, एक युवक बलराम तिवारी और जवान अजय यादव के बीच कुछ मुद्दे पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। पहले तो बलराम तिवारी वहां से चले गए, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से आये और एक पिस्टल से तीन गोलियां जवान के पेट में दाग दीं।
चास उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जवान अजय यादव को तुरंत बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि वे आरोपी और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

