Sports

Iranian weightlifter Mostafa Rajaei banned for life after shaking hands with Israeli Player | Mostafa Rajaei: विरोधी से हाथ मिलाने पर खिलाड़ी को मिली कभी ना भूलने वाली सजा, हमेशा के लिए लगा बैन



Iranian Weightlifter Banned For Life: खेल जगत में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें लाइफ टाइम बैन का सामना करना पड़ा है. खिलाड़ियों पर बैन लगाने के पीछे हमेशा कोई बड़ी वजह ही होगी है. लेकिन इस बार ईरान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे खेल जगत को हिलाकर रख दिया है. दरअसल, ईरान ने अपने एक खिलाड़ी पर इस वजह से लाइफ टाइम बैन लगा दिया है क्योंकि इस खिलाड़ी ने अपने विरोधी से हाथ मिलाया था.
हाथ मिलाने पर खिलाड़ी को मिली सजाईरान ने वेटलिफ्टर मुस्तफा राजाई (Mostafa Rajaei) पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया है. मुस्तफा राजाई ने ईरान के दुश्मन देश इजरायल के खिलाड़ी से हाथ मिला लिया था. दोनों ने पोलैंड में एक ईवेंट के दौरान हाथ मिलाया था. इस घटना के चलते मुस्तफा राजाई को इस सजा का सामना करना पड़ा है. मुस्तफा राजाई  ने पोलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स चैंपियनशिप में पोडियम पर खड़े होने के दौरान इजरायल के वेटलिफ्टर मकसिम स्वैर्स्की से हाथ मिलाया था.
नेशनल टीम के पूर्व सदस्य रहे हैं राजाई
मुस्तफा राजाई (Mostafa Rajaei) ईरान की नेशनल टीम के पूर्व सदस्य हैं और उन्होंने साल 2015 में थाईलैंड में एशियाई वेटलिफ्टर चैंपियनशिप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA के मुकाबिक, निकाय ने एक बयान में कहा,  ‘वेटलिफ्टर फेडरेशन ने एथलीट मुस्तफा राजाई के देश की सभी खेल फैसिलिटीज में प्रवेश पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया है.’ बता दें साल 2021 में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने देश के एथलीटों से बोला था कि वह मेडल जीतने के बाद (इजरायली)  क्रिमिनल रिजाइम के प्रतिनिधि से हाथ न मिलाएं.’

पुरानी है ईरान और इजराइल की दुश्मनी
ईरान और इजराइल के बीच दुश्मनी कोई नई नहीं है. साल 1979 में ईरान की क्रांति ने कट्टरपंथियों को सत्ता में आने का मौका दिया और तभी से ईरानी नेता इजराइल को मिटाने की बात करते रहे हैं.



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

Last Updated:November 10, 2025, 11:51 ISTअयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Scroll to Top