IPL vs PSL vs WPL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने रिकॉर्ड तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. उसने फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को हरा दिया. भारत में महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल के एक दिन बाद पीएसएल का खिताबी मुकाबला खेला गया. WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चैंपियन बनी. अब दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल की बारी है. इसका 17वां सीजन 22 मार्च को शुरू होगा.
पाकिस्तान का हाल बेहालभारतीय फैंस इनदिनों आईपीएल, WPL और पीएसएल की प्राइज मनी की तुलना कर रहे हैं. पाकिस्तान भारत के दो लीगों के बीच कहीं नहीं ठहरता है. उसकी हालत बदतर नजर आती है. पीएसएल जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड को प्राइजी मनी के तौर पर 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये मिले. इसके भारतीय रुपये में बदलें तो यह करीब 4.13 करोड़ ही होता है. वहीं, रनर-अप रहने वाली मुल्तान की टीम को 5.6 करोड़ पाकिस्तानी रुपये मिले. यह भारतीय रुपये में करीब 1.65 करोड़ ही होता है.
आईपीएल में विजेता को मिलते हैं 20 करोड़ रुपये
अब आईपीएल की बात करें तो 2023 में चैंपियन बनने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं, गुजरात टाइटंस फाइनल में हारी थी और उसे 13 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा था. दोनों की तुलना अगर पीएसएल से करें तो आईपीएल की प्राइजी काफी आगे नजर आती है.
WPL से भी कम PSL की प्राइज मनी
पीएसएल की प्राइज मनी सिर्फ आईपीएल से ही नहीं, बल्कि महिला प्रीमियर लीग से भी काफी कम है. इस बार चैंपियन बनने वाली आरसीबी की टीम को 6 करोड़ रुपये मिले हैं. यह इस्लामाबाद की टीम को मिले रुपये से करीब 1.87 करोड़ ज्यादा है. वहीं, फाइनल हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले. यह पीएसएल के रनर-अप मुल्तान को मिले रुपये से करीब दोगुना है.
प्राइज मनी
आईपीएल 2023चैंपियन: चेन्नई सुपर किंग्स (20 करोड़ रुपये)रनर-अप: गुजरात टाइटंस (13 करोड़ रुपये)
WPL 2024चैंपियन: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (6 करोड़ रुपये)रनर-अप: दिल्ली कैपिटल्स (INR 3 करोड़)
PSL 2024चैंपियन: इस्लामाबाद यूनाइटेड (4.13 करोड़ रुपये)रनर-अप: मुल्तान सुल्तांस (1.65 करोड़ रुपये).

Rubio vows continued US-Israel partnership amid ongoing Gaza war fallout
NEWYou can now listen to Fox News articles! JERUSALEM: Secretary of State Marco Rubio insists the U.S. relationship…