Sports

IPL ट्रॉफी जीतने में RCB को लगे 18 साल, विराट के लिए भावुक हुआ ये दिग्गज, फैंस को रुला देगा ये बयान!



रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार को IPL 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर 18 साल में पहली बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. विराट कोहली IPL की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा रहे हैं. टीम इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंची, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी. आखिरकार, विराट कोहली का ये सपना भी पूरा हो गया. विराट कोहली IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद इमोशनल नजर आए.
IPL ट्रॉफी जीतने में RCB को लगे 18 साल
विराट कोहली को दबाव भरे मैच में उनके प्रदर्शन के लिए पहचाना जाता है. विराट कोहली इस बार भी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरे और उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस खिताबी मैच में आरसीबी के लिए सर्वाधिक 43 रन बनाए. 18 साल के इंतजार के बाद विराट कोहली के IPL खिताब जीतने से उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा बहुत खुश हैं. राजकुमार शर्मा का कहना है कि विराट कोहली इस ट्रॉफी को डिजर्व करते थे.
विराट के लिए भावुक हुआ ये दिग्गज
राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘बहुत लंबे इंतजार के बाद ये ट्रॉफी मिली है. विराट कोहली बहुत इमोशनल थे. वह इस जीत के लिए उत्सुक थे. विराट के फैंस, आरसीबी के फैंस सभी ये चाहते थे कि विराट कोहली ट्रॉफी जीतें. काफी लंबे इंतजार के बाद ये ट्रॉफी मिली है. बहुत खुशी की बात है. मेरे लिए यह बेहद गर्व की बात है कि विराट कोहली ने क्रिकेट में सबकुछ हासिल किया है, जो एक क्रिकेटर हासिल कर सकता है. एक यही ट्रॉफी थी, जो उनसे दूर थी. वह भी उन्हें मिल गई.’
फैंस को रुला देगा ये बयान!
विराट कोहली ने मंगलवार को पंजाब किंग्स पर 6 रन की जीत के बाद कहा, ‘ये 18 साल बहुत लंबे रहे हैं. मैंने अपनी युवा अवस्था, अपने सबसे अच्छे फॉर्म वाले दिन और अपना पूरा अनुभव इस टीम को दिया है. हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, हर बार अपना सब कुछ झोंक दिया. अब जाकर यह पल मिलना अविश्वसनीय अहसास है. कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा. जब आखिरी गेंद फेंकी गई, तो मैं भावनाओं में बह गया.’
‘टीम के साथ वफादार रहा हूं’
विराट कोहली ने कहा, ‘ये जीत मेरे लिए सबसे ऊपर है. मैं इस टीम के साथ वफादार रहा हूं. कई बार और रास्ते भी नजर आए, लेकिन मैंने इन्हें चुना और इन्होंने भी मुझे चुना. मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु के साथ है. यह एक हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट है. मैं बड़े टूर्नामेंट और बड़े लम्हे जीतना चाहता हूं. आज की रात मैं एक बच्चे की तरह सुकून से सोऊंगा.’
लोगों ने सवाल उठाए थे
विराट कोहली ने कहा, ‘मैं हमेशा अपने आप को बेहतर करने की राह देखता हूं. फील्डिंग में भी कुछ ऐसा करूं, जिससे फर्क पड़े. भगवान ने मुझे नजरिए और टैलेंट दोनों से नवाजा है. मैंने सिर झुकाकर जितना हो सका उतनी मेहनत की. नीलामी में लोगों ने हमारी रणनीति पर सवाल उठाए, लेकिन हमें अपनी टीम पर भरोसा था. मैनेजमेंट ने हमें सकारात्मक बनाए रखा, खिलाड़ी अद्भुत थे. ये पल मेरे लिए सबसे बेहतरीन हैं.’



Source link

You Missed

Scroll to Top