दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम को चौथी बार IPL चैम्पियन बनाया. IPL ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने KKR को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसने सनसनी मचा दी. महेंद्र सिंह धोनी के मुताबिक IPL 2021 का खिताब जीतने की असली दावेदार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम थी.
धोनी ने KKR को लेकर कह दी ऐसी बात
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘चेन्नई पर बात करने से पहले मैं KKR पर बात करना चाहूंगा. अगर कोई टीम इस IPL में खिताब की दावेदार थी, तो वह केकेआर थी. उसने बेहतरीन वापसी की. मुझे लगता है कि ब्रेक से उन्हें फायदा मिला.’
जीत लिया फैंस का दिल
धोनी ने कहा, ‘जहां तक चेन्नई की बात है तो आंकड़ों में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, लेकिन हम फाइनल में हारते रहे. विरोधी टीम को हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे. हमने ऐसा किया. हमारे लिए ये अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था.’
चेन्नई ने चौथी बार जीता IPL खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम इसमें सफल रही और चैंपियन बनी. चेन्नई फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता.
बड़े स्कोर के आगे निकला KKR का दम
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर फाफ डु प्लेसिस के 86 और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से तीन विकेट पर 192 रन बनाए. इसके जवाब में KKR को शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उसकी टीम आखिर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना पाई.

Uttarakhand records unprecedented rainfall in September; Dehradun sees 1136% spike in 24 hours
“The sheer volume of rainfall, especially in districts like Dehradun, is highly unusual for this time of year,”…