IPL 2024 Smart Replay System: आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ घंटे शेष रह गए हैं. इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार आईपीएल में स्मार्ट रिप्ले सिस्टम भी इस्तेमाल होने वाला है. चलिए जानते हैं क्या है यह सिस्टम, कैसे करता है काम और इससे किसे फायदा मिलेगा?
क्या है ‘स्मार्ट रीप्ले सिस्टम’?आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फैसलों में तेजी और सटीकता लाने के लिए ‘स्मार्ट रिप्ले सिस्टम’ की शुरुआत होगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार टीवी अंपायर को ‘हॉक आई’ सिस्टम के दो ऑपरेटरों से सीधे इनपुट मिलेंगे जो उनके साथ एक ही कमरे में बैठेंगे और मैदान पर लगे आठ हाई-स्पीड कैमरों से ली गई फोटो से मदद करेंगे. इस नए सिस्टम के अंदर टीवी प्रसारण निर्देशक की भूमिका जरूरी नहीं होगी जो अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटरों के बीच सूचना आदान-प्रदान करने का काम करता रहा है.
अंपायरों को होगी आसानी
इस नए सिस्टम से टीवी अंपायर को पहले की तुलना में अधिक फोटो के विश्लेषण का मौका प्रदान करेगी और हॉक आई ऑपरेटरों के साथ उनकी बातचीत का सीधा प्रसारण भी करेगी ताकि दर्शकों को साफ-साफ फैसले के पीछे की प्रक्रिया समझ आ जाये. इस सिस्टम से अंपायर को विभिन्न एंगल से अधिक और स्पष्ट फोटो देखने में मदद मिलेगी जिससे वे बाउंड्री की रस्सी के पास कैच, पीछे पकड़े गये कैच, LBW, स्टंपिंग पर सटीक फैसला कर पायेंगे.
15 अंपायर करेंगे इस्तेमाल
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में चुनिंदा अंपायरों के लिए दो दिन की कार्यशाला आयोजित की. इससे भारतीय और विदेशी अंपायरों सहित लगभग 15 अंपायर इस आईपीएल में स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे. ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसी तरह के रेफरल सिस्टम का प्रयोग किया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Harmanpreet’s Moga, Shafali’s Rohtak celebrate India’s maiden Women’s World Cup victory
CHANDIGARH: Celebrations erupted in Moga (Punjab) — the hometown of Indian Women’s Cricket Team captain Harmanpreet Kaur —…

