IPL Prize Money: आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. टूर्नामेंट को दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गई हैं. 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच महामुकाबला होगा. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था. इसके बाद एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को परास्त करके क्वालिफायर-2 में पहुंची मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. उसे पंजाब ने शिकस्त दे दी. अब आरसीबी और पंजाब दोनों की नजर पहली बार खिताब जीतने पर है.
विजेता को कितने रुपये मिलेंगे?
क्वालिफायर-1 में पंजाब को आरसीबी ने हराकर सीधे फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था. अब श्रेयस अय्यर की नजर बदला लेने पर होगी. साथ ही पंजाब की नजर 20 करोड़ रुपये पर भी होगी. जी हां, अगर उसने फाइनल जीत लिया तो उसे प्राइज मनी के रूप में 20 लाख रुपये मिलेंगे. दरअसल, आईपीएल के नियमों के अनुसार, फाइनल जीतने पर टीम को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिलते हैं.
पर्पल और ऑरेंज कैप विनर की भी होगी चांदी
इनके अलावा अलग-अलग व्यक्तिगत अवॉर्ड भी दिए जाते हैं. सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ऑरेंज कैप मिलता है. इसके अलावा 10 लाख रुपये भी दिए जाते हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर को पर्पल कैप से सम्मानित किया जता है. उस गेंदबाज को 10 लाख रुपये भी मिलते हैं. इन दो अवॉर्ड के अलावा और भी कई पुरस्कार दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर प्रीति जिंटा…श्रेयस अय्यर-रिकी पोंटिंग के साथ जीत को यूं सेलिब्रेट, देखते ही देखते वीडियो वायरल
IPL 2025: व्यक्तिगत अवॉर्ड और राशि
ऑरेंज कैप- 10 लाख रुपये
पर्पल कैप- 10 लाख रुपये
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- 20 लाख रुपये
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स- 10 लाख रुपये
गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: कप्तानी पर फिर बवाल…हार के बाद मुंबई इंडियंस पर फूटा रोहित शर्मा के फैंस का गुस्सा, ट्रोल हो गए हार्दिक पांड्या
इस तरह हुए आईपीएल प्राइज मनी में बदलाव
2008-2009: शुरुआत विजेताओं को 4.8 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि उपविजेता को 2.4 करोड़ रुपये मिलते थे. यह उस समय के लिए एक बड़ी राशि थी.
2010-2013: आईपीएल के दो सीजन बाद इनामी राशि में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले. विजेता टीम को 10 करोड़ रुपये दिए जाने लगे. हारने वाली टीम को 5 करोड़ रुपये दिए जाने लगे.
2014-2015: बीसीसीआई ने विजेता की इनामी राशि को 15 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया. उपविजेता को 10 करोड़ रुपये दिए जाने लगे. इसने आईपीएल को नए मुकाम तक पहुंचा दिया.
2016: एक और बढ़ोतरी ने विजेता की इनामी राशि को 16 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया. उपविजेता को 10 करोड़ रुपये मिलने लगे.
2017: इनामी राशि को पहली घटाने का फैसला किया. इस बार आईपीएल विजेता को 15 करोड़ रुपये मिले. उपविजेता टीम को 10 करोड़ रुपये ही मिले.
2018-2019: प्राइज मनी में भारी बढ़ोतरी हुई और विजेता टीम को 20 करोड़ दिए जाने लगे. उपविजेता को 12.6 करोड़ रुपये देने की बात हुई. यह आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा कदम था. इसकी चर्चा दुनिया भर में हुई.
2020: कोविड 19 महामारी और इसके वित्तीय प्रभाव के कारण इनामी राशि में कटौती की गई. विजेता को 10 करोड़ रुपये और उपविजेता को 6.25 करोड़ रुपये मिले.
2021: कोविड 19 महामारी के बाद इनामी राशि को फिर से पहले की तरह कर दिया गया. विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 12.2 करोड़ रुपये मिले.
2022-2025: विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 13 करोड़ रुपये दिए जाने लगे. लीग में स्थिरता आई है और इस दौरान दो नई टीमें भी शामिल हुईं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के रूप में दो नई टीमों को लीग में जगह मिली. गुजरात ने 2022 में टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया था.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

