Sports

IPL MS Dhoni advised csk throwdown specialist palani during net session | IPL: ‘मुझे देखना बंद करो और गेंद फेंको’, धोनी ने पहली मुलाकात में सीएसके के सदस्य से कही थी ये बात



CSK Captain MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के बेहतरीन फिनिशर्स में से एक रहे हैं. विकेट के पीछे हो या विकेट के आगे, धोनी के नाम ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी में भी हिट रहे. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
धोनी का जादू इंडियन प्रीमियर लीग में खूब चला. उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती. इस बीच सीएसके के थ्रोडाउन विशेषज्ञ कोंडप्पा राज पलानी ने धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है. 
आईपीएल के 13वें संस्करण के होने से कुछ दिन पहले धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशलन क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सीएसके की तैयारी का कैंप लगा हुआ था. महेंद्र सिंह धोनी को नेट्स में अभ्यास करने की जरूरत थी.
कोंडप्पा राज पलानी ने क्या कहा?
चेन्नई सुपर किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट से बात करते हुए थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट कोंडप्पा राज पिलानी ने कहा कि यह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिटायरमेंट के बाद पहला कैंप था. तब मैंने उन्हें पहली बार देखा था. उन्होंने मुझसे कहा क्या आप फेंकने वाले थे. फिर धोनी ने मुझसे गेंद फेंकने को कहा, इसके बाद टीम खुश थी. नेट के गेंदबाज उनके संन्यास के बारे में बात कर रहे थे.
पलानी ने आगे कहा कि  सटीफन फ्लेमिंग, माइकल हसी और सभी लोगों ने मुझसे कहा कि धोनी आ रहे हैं उन्हें सावधानीपूर्वक गेंद फेंकना. मेरी पहली दो गेंदें वाइड थीं. अगली गेंद फुल टॉस रही. इसके बाद एमएस धोनी मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि मुझे देखना बंद करो और गेंद फेंको. उन्होंने मुझसे स्वाभाविक रूप से गेंदबाजी करने को कहा. इसके बाद मैंने जहां चाहा वहां गेंदबाजी की. धोनी काफी खुश हुए. तब से वह मुझे मेरे नाम से संबोधित करने लगे.
धोनी के बिना सीएसके का कैंप अधूरा रहा है. उन्होंने आईपीएल के हर सीजन में सीएसके की कप्तानी की है. हालांकि इस बार का सीजन सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा और वह प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. 15वें सीजन में सीएसके 14  मैचों में से सिर्फ 4 मुकाबले जीत पाई. 8 अंकों के साथ वह 9वें स्थान पर रही.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program

Scroll to Top