Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी का आईपीएल करियर खत्म हो गया है, जिसके बाद अब इस खिलाड़ी ने विदेश का रुख किया है. भारत का ये स्टार क्रिकेटर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिगरी दोस्त है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की सूची में शामिल है. खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दूसरे देश क्रिकेट खेलने पहुंच गया टीम इंडिया का ये धुरंधरश्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे. सुरेश रैना साल 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के लगभग हर सीजन में खेले. यह 36 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था जहां कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था. सुरेश रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5528 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है.
धोनी का है जिगरी दोस्त
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार अन्य देश में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होगा. 36 साल के सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तब संन्यास की घोषणा की थी जब धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. सुरेश रैना ने टेस्ट क्रिकेट में 768 रन बनाए हैं. इसमें उनकी एक सेंचुरी एक और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वनडे इंटरनैशनल में रैना ने 226 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5615 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. रैना का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन रहा.
Kashmiri seller gets hero’s welcome in Chhattisgarh’s Chirmiri for saving tourists during Pahalgam attack
RAIPUR: Nazakat Ali, a Kashmiri woollen clothes seller, received a hero’s welcome in Chhattisgarh’s Chirmiri town for his…

