नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जो अपने कहर मचाते प्रदर्शन से वर्ल्ड कप भी जिता चुका है. मुंबई इंडियंस ने इस घातक बॉलर के लिए 8 करोड़ रुपये लुटा दिए. अब ये घातक बॉलर जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर विरोधी टीमों के बल्लेबाजों का शिकार करेगा.
IPL में लौटा दुनिया का सबसे खतरनाक बॉलर
मुंबई इंडियंस (MI) ने दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलर्स में शुमार इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. जोफ्रा आर्चर अपने खतरनाक प्रदर्शन से इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता चुके हैं. जोफ्रा आर्चर अब जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर IPL में कहर मचाएंगे. बता दें कि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर दोनों ही एक तरह के बॉलर्स हैं. 
IPL में शानदार रिकॉर्ड 
जोफ्रा आर्चर का आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड है. जोफ्रा आर्चर ने 35 आईपीएल मैचों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका इकॉनमी रेट महज 7.13 रन प्रति ओवर है. जोफ्रा आर्चर को टी20 फॉर्मेट में 121 मैचों का अनुभव है, जिसमें उनके नाम 153 विकेट हैं. आर्चर का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट है. उनका इकॉनमी रेट महज 7.65 रन प्रति ओवर है. 
डेथ ओवर्स में मचाता है कहर 
आर्चर पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर्स में भी अपनी गेंदबाजी से कहर मचाते हैं. उनकी यॉर्कर और शॉर्ट बॉल बेहद खतरनाक होती हैं. साथ ही लोअर ऑर्डर में वो बड़ी हिट्स मारने का दमखम भी रखते हैं. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लगाया है. नीलामी के दूसरे दिन मुंबई ने चोटिल और अनफिट आर्चर को भारी भरकम राशि के साथ अपनी टीम में जोड़ा. पांच बार की चैंपियन मुंबई ने आर्चर को उनकी दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के बदले चार गुना अधिक कीमत यानी आठ करोड़ रुपये में खरीदा.
                Sriram Raghavan’s Ikkis to release in theatres on this date
Ikkis tells the story of Second Lieutenant Arun Khetarpal, India’s youngest Param Vir Chakra awardee, who was just 21…

