Mohammad Amir News: पाकिस्तान के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर IPL में खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को चुनेंगे. मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस खातून ब्रिटेन की नागरिक हैं और उन्हें भी जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे.
IPL में खेलना चाहता है पाकिस्तान का ये खूंखार गेंदबाज
मोहम्मद आमिर ने जियो न्यूज से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलूंगा. मैं यह खुले तौर पर कह रहा हूं, लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलूंगा. अगले साल तक मुझे IPL में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं? मैं आईपीएल में खेलूंगा.’
PSL के सवाल पर अपने जवाब से चौंकाया
मोहम्मद आमिर ने यह भी बताया कि अगले साल IPL और PSL के बीच टकराव की संभावना क्यों नहीं है. मोहम्मद आमिर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अगले साल IPL और PSL में टकराव होगा, क्योंकि इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित किया गया था. अगर मुझे पहले पीएसएल में चुना जाता है, तो मैं नाम वापस नहीं ले सकता, क्योंकि मैं टूर्नामेंट से बंधा हुआ हूं. अगर मुझे पहले आईपीएल में चुना जाता है, तो मैं उस लीग से भी बाहर नहीं निकल सकता.’
‘PSL में नहीं खेलूंगा’
मोहम्मद आमिर ने कहा, ‘अब, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुझे पहले किस लीग में चुना जाता है. अगर आईपीएल नीलामी पहले होती है और मुझे चुना जाता है, तो मैं नाम वापस नहीं ले सकता और PSL में नहीं खेलूंगा. अगर पीएसएल ड्राफ्ट पहले होता है, और मुझे चुना जाता है तो मैं उस टूर्नामेंट से बाहर नहीं हो सकता.’ इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी मोहम्मद आमिर ने आईपीएल में खेलने की इच्छा व्यक्त की थी.
अगले साल तक आईपीएल में खेलने का मौका होगा
मोहम्मद आमिर ने ‘हारना मना है’ शो में कहा था, ‘अगले साल तक मेरे पास आईपीएल में खेलने का मौका होगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं? मैं आईपीएल में खेलूंगा.’ मोहम्मद आमिर जो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे.’ मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का जिक्र कर रहे थे, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के कोच थे और रमीज राजा, जो कमेंटेटर थे.
Sports Minister Aroop Biswas seeks to quit over alleged ‘mismanagement’
West Bengal Sports Minister Aroop Biswas has offered to step down from the position after the TMC-led state…

