Sports

IPL में फिर होने जा रही है एबी डिविलियर्स की वापसी! विराट कोहली ने दिया ये बड़ा अपडेट



IPL, RCB: विराट कोहली (Virat Kohli) को उम्मीद है कि उनके दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अगले साल किसी भूमिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में लौटेंगे. एबी डिविलियर्स आरसीबी का अभिन्न अंग थे, लेकिन उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया.
RCB टीम से फिर जुड़ सकते हैं एबी डिविलियर्स?
विराट कोहली ने RCB के ट्विटर हैंडल पर हल्के-फुल्के अंदाज में की गई बातचीत में कहा, ‘मुझे एबी डिविलियर्स की बहुत याद आती है. मैं एबी डिविलियर्स से नियमित बात करता हूं. वह हाल ही में अपने परिवार के साथ गोल्फ देखने अमेरिका गए थे. वह आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर रखते हैं और उम्मीद है कि अगले साल किसी भूमिका में टीम के साथ होंगे.’
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल में सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और 12 मैचों में 216 रन ही बना पाए हैं. वह तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं. कोहली ने कहा,‘मेरे करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं बस मुस्करा देता हूं. मुझे लगता है कि खेल को मुझे जो दिखाना है, वह मुझे दिखा चुका है.’
आलोचकों को हाशिए पर रखते हैं कोहली
विराट कोहली ने कहा कि वह लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते और आलोचकों को हाशिए पर रखते हैं. विराट कोहली ने कहा,‘वे मेरी जगह नहीं ले सकते और जो मैं सोचता हूं, वैसा नहीं सोच सकते. उन पलों को नहीं जी सकते. मैं या तो टीवी की आवाज बंद कर देता हूं या उनकी बात पर ध्यान नहीं देता.’ कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसी ने कमान संभाली. कोहली ने कहा, ‘फाफ और मैं एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. हमारा आपसी तालमेल बहुत अच्छा है.’
(इनपुट – पीटीआई) 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top